Breaking News featured धर्म

Aaj Ka Panchang में देखें शुभ,अशुभ मुहूर्त व राहु की दशा

Aaj Ka Panchang
  • भारत खबर || नई दिल्ली 

दिनांक 28 सितंबर 2020 दिन, सोमवार 

Aaj-Ka-Panchang के माध्यम से आप अपनी दैनिक प्रतिक्रियाओं में में होने वाले परिवर्तन व शुभ, अशुभ मुहूर्त के समय के साथ राहु की दशा आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे। यदि आप अपने जीवन में होने वाले बदलाव को जानने की चेष्टा रखते हैं तो आइए जाने आज का पंचांग Aaj Ka Panchang।

Aaj Ka Panchang

Aaj Ka Panchangहिंदू कालांतर के अनुसार आज के दिन अधिक आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी हैऔर सोमवार का दिन है। आज का पंचांग Aaj Ka Panchang के अनुसार आज के दिन सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेगा व इसी के साथ चंद्र मकर राशी में प्रवेश करेगा। 

आज के दिन यदि आप अपने किसी विशेष कार्य का शुभ मुहूर्त करना चाहते हैं, अर्थात उसकी शुरुआत करना चाहते हैं। तो Aaj Ka Panchang के माध्यम से शुभ व अशुभ मुहूर्त की जानकारी प्राप्त कर अपने कार्य को पूर्ण कर सकते हैं।……….और भी जानें

 

– पांचाग के अनुसार आज का दिशाशूल- पूर्व दिशा है।

– पांचाग के अनुसार अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 53 मिनट से 12 बजकर 41 मिनट तक है।

– पांचाग के अनुसार धनिष्ठा नक्षत्र रात्री  – 10  बजकर 38 मिनट तक है।

– पांचाग के अनुसार राहु काल- सुबह 07 बजकर 50  मिनट से 09 बजकर 19 मिनट तक है।

– पांचाग के अनुसार अमृत काल- दिन में 11 बजकर 27 मिनट से 01 बजकर 10 मिनट तक है।

– पांचाग के अनुसार सूर्योदय का समय- सुबह 06 बजकर 21 मिनट तक है।

– पांचाग के अनुसार सूर्यास्त का समय- शाम 06 बजकर 13 मिनट तक है।

– पांचाग के अनुसार चंद्रोदय का समय- सुबह 04 बजकर 31 मिनट पर है।

– पांचाग के अनुसार चंद्रास्त का समय- रात्री में 03 बजकर 57 मिनट पर है।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कोई भी अदालत पत्नी को साथ रखने के लिए पति को नहीं कर सकती मजबूर

Breaking News

उत्तराखंडःमुख्य सचिव ने चारधाम परियोजना के बारे में PMO के सचिव को जानकारी दी

mahesh yadav

बीजेपी नेता- कहीं RBI को ही इतिहास न बना दें नए गवर्नर शक्तिकांत दास

Ankit Tripathi