featured देश

रेल आरक्षण के बाद अब इस सुविधा के लिए भी जरुरी होगा आधार कार्ड!

adhar card रेल आरक्षण के बाद अब इस सुविधा के लिए भी जरुरी होगा आधार कार्ड!

नई दिल्ली। भारत सरकार लगाताद देश में आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने के प्रयास में लगी हुई है। एक ताजा जानकारी के अनुसार जल्द ही सरकार मिड-डे-मील योजना के तहत काम करने वाले कुक और छात्रों के लिए सुविधा को जारी रखने के लिए आधार कार्ड को आवश्यक कर दिया जाएगा, इसकी जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दी है। आपको बता दें कि स्कूल शिक्षा से जुड़ी योजनाओं के साथ आधार नंबर को लिंक करने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद यह फैसला लिया गया है।

adhar card रेल आरक्षण के बाद अब इस सुविधा के लिए भी जरुरी होगा आधार कार्ड!

आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में सरकार ने घोषणा किया था कि रेलवे के ऑनलाइन आरक्षण के लिए आधर कार्ड लगाना जरुरी होगा। मिड डे मील को लेकर मंत्रालय ने जारी घोषणा में कहा है कि डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन ऐंड लिटरेसी ने उनलोगों को 30 जून तक छूट दी जाएगी जो अभी तक आधार कार्ड से जुड़े नहीं हैं।

मिड डे मील की इस घोषणा को लेकर मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इससे लीकेज को कम करने में मदद मलेगी। अधिकारियों का कहना है कि सेवाओं के लिए दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड के उपयोग से सरकार को क्रियान्वयन में सुविधा होती है। इस घोषणा के बारे में स्कूलाें को सूचित कर दिया गया है, जिससे कि सुविधा का लाभ उठाने के लिए स्कूल प्रशासन अधिक से अधिक संख्या में छा़त्रों को जोड़ सके।

 रेलवे के ऑनलाइन बुकिंग के लिए भी आधार कार्ड जरुरी- इससे पहले रेल टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग में दलालों के फर्जीवाडें को खत्म करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय टिकट बुकिंग सिस्टम को आधार कार्ड से जोड़ने की घोषणा की थी इससे रेल टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों के पास आधार कार्ड होना जरूरी हो जाएगा।रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में यात्री की आधार कार्ड संख्या दर्ज होने से यात्रियों को भविष्य में यात्रा टिकट बुक कराने में आरक्षण फार्म भरने में सहूलियत होगी। रेलवे इस प्रक्रिया को प्रायोगिक आधार पर पहले तीन माह के लिए अमल में लाने पर विचार कर रहा है। असल में फिलहाल लोगों को यात्री टिकट बुक कराने के लिए नाम, पता और उम्र व लिंग आदि के कई कॉलम भरने होते हैं लेकिन आधार कार्ड संख्या डालते ही यह सारी जानकारी स्वतरू ही फार्म में अंकित हो जाएगी। इसके अमल में आने से केवल यात्रियों को ट्रेन नंबर, गंतव्य व श्रेणी के बारे में जानकारी देनी होगी।

Related posts

अंटार्कटिका महासागर में एक बढ़ा हिमखंड टूटकर सागर में गिरा, ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे ने पहले ही जता दी थी घटना की आशंका

Aman Sharma

नाशपाती को करें खान-पान में शामिल, दूर होंगी त्वचा से जुड़ी समस्या

Rahul

आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर की संस्कृति और सौहार्द को नुकसान पहुंचाया- महबूबा मुफ्ती

Pradeep sharma