बिहार

बिहार के अररिया जिले में 103 साल के वृद्ध का बनाया गया आधार कार्ड

aaaadhara card बिहार के अररिया जिले में 103 साल के वृद्ध का बनाया गया आधार कार्ड

पटना। आधार कार्ड ही जीवन का आधार है,भारत के हर नागरिक की अब पहचान बन गया है उसका आधार नंबर। केंद्र की कोशिश है की देश के हर व्यक्ति के आधार के पास उसका आधार कार्ड जरुर पहुंच जाए। अब आधार नंबर ही देश के नागरिक होने की पहचान बन गया है। भारत में हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना बहुत जरुरी हो गया है।

aaaadhara card बिहार के अररिया जिले में 103 साल के वृद्ध का बनाया गया आधार कार्ड

बिहार के अररिया जिले में 103 साल के एक वृध्द नंदलाल साह को सरकार के प्रयास में लगी संस्था और इसमें काम कर रहे लोगों की मदद से उनके घर तक आधार कार्ड बनाने वाली टीम पहुंची,और उनका आधार कार्ड बनाया। केंद्रीय सूचना और प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस संस्था की तारिफ करते हुए कहा की आइटी प्रोफेशनल्स की तारीफ करते हुए कहा की अब आधरा नंबर ही शारीरिक रुप से लाचार लोगों तक भी पहुंचा दिया गया है। रविशंकर प्रसाद ने ट्ववीट भी किया है।

दरअसल अररिया जिले के परवाहा गांव के 103वर्ष के नंदलाल साह का आधार कार्ड नहीं बन पाया था क्योंकि वो वृद्ध होने की वजह से खुद चलकर यूडीआइ सेंटर नहीं जा सकते थे, लेकिन यूडीआइ की टीम ने उनके घर पर जाकर उनका आधार कार्ड बना दिया। इससे नंदलाल साह के घर के लोग खुश हैं साथ ही नंदलाल साह के चेहरे पर भी मुस्कान दिखती है कि अब उनकी भी पहचान है।
अररिया(बिहार) के परवाहा गाँव के 103वर्ष के नंदलाल साह को @CSCegov_ @UIDAI टीम ने उनके घर पर आधार पंजीकरण कराया।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दी चुनावी सौगात

Atish Deepankar

बिहार के पटना में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना, दादा करता था नाबालिग पोती का रेप

Rani Naqvi

अंबाला से इन 4 मज़दूरों ने पूरा किया छपरा तक का सफर, सुनाई पूरी दस्तान-ए- सफर

Rani Naqvi