featured यूपी

…तो इसलिए महिला ने आग लगाकर छत से लगाई छलांग, पढ़ें पूरा मामला

…तो इसलिए महिला ने आग लगाकर छत से लगाई छलांग, पढ़ें पूरा मामला

लखनऊः पति की मौत सदमे से जुझ रही महिला ने एक खौफनाक कदम उठा लिया। जिसे देखकर ही नहीं बल्कि सुनकर भी लोग दशहत में हैं। कोविड से पति की हुई मौत से बदहवाश महिला ने पहले  खुद को आग के हवाले कर दिया । फिर उसे आखिर माले से नीचे छलांग लगा दी। जहां इलाज के दौरान महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

दरअसल,  यूपी के सुलतानपुर जनपद के नगर कोतवाली थानाक्षेत्र की रहने वाली बलविंदर उर्फ रोजी बग्गा की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वजह, दो महीने पहले उनके पति अमरजीत की मौत कोविड संक्रमण की वजह से हो गई। पति की मौत के बाद रोजी गुमसुम रहने लगी थी। जिस वजह से उनकी मानासिक हालत बिगड़ने लगी थी। रविवार को रोजी ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग ली। फिर आग से घिरी रोजी ने घर के आखिरी माले से छलांग लगा दी। महिला की चीख-सुनकर अपने घर से बाहर निकल पड़े। आनन-फानन लोगों ने रोजी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ घंटों बाद रोजी की सांस थम गई। इस मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। तो वही महिला के घर वालों ने बताया कि अमरजीत ऑटो-पार्ट्स की दुकान करता था। मृतका की दो बेटियां हैं। जिनका नाम जसप्रीत और जनप्रीत कौर है। दो साल पहले ही बड़ी बेटी जसप्रीत की शादी कानपुर में हुई है। पिता की मौत के बाद जसप्रीत अपने मायके आई थी। वह अपनी छोटी बहन जनप्रीत कौर को अपने साथ ले गई थी। घटना के वक्त रोजी घर पर अकेली थी।

Related posts

हिमाचल में बर्फबारी के चलते टूटा कई इलाकों से संपर्क, जनजीवन प्रभावित

Rani Naqvi

धारा 370 हटने के बाद अपने 12 नेताओं के साथ जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे राहुल गांधी

bharatkhabar

UP News: 257 बंदी देंगे यूपी बोर्ड 2024 की परीक्षा, प्रदेश की 8 जिलों में हैं कैद

Rahul