featured देश

हरियाणा में एक गांव ऐसा जहां पांच उम्मीदवारों ने दर्ज की विधानसभा चुनाव में जीत

हरियाणा में एक गांव ऐसा जहां पांच उम्मीदवारों ने दर्ज की विधानसभा चुनाव में जीत

चंडीगढ़, अलग-अलग दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले चौटाला गांव के पांच उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है और हरियाणा में देवीलाल की विरासत को जिंदा रखा है। इन उम्मीदवारों में से दो जननायक जनता पार्टी के हैं और एक इनेलो से साथ ही एक कांग्रेस से है। एक उम्मीदवार निर्दलीय है। चौटाला गांव हरियाणा-राजस्थान सीमा पर सिरसा के डबवाली उपमंडल के अंतर्गत आता है। पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का संबंध इसी गांव से है।

बेटे ने बचाई साख

ओमप्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान हुए शिक्षक भर्ती घोटाले में वर्तमान में अपने बेटे अजय चौटाला के साथ जेल की सजा काट रहे हैं। इस चुनाव में ओमप्रकाश चौटाला के छोटे पुत्र अभय ने इनेलो के टिकट पर अपनी पारंपरिक सीट ऐलनाबाद से भाजपा के पवन बेनीवाल को हराकर जीत की हैट-ट्रिक लगाई है। वो इनेलो से जीतने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं।

ओमप्रकाश चौटाला के प्रपौत्र एवं अजय चौटाला के बड़े पुत्र दुष्यंत चौटाला ने उचाना कलां से पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी भाजपा उम्मीदवार प्रेमलता को शिकस्त दी है। वहीं, जजपा उम्मीदवार एवं दुष्यंत की मां तथा अजय चौटाला की पत्नी नैना चौटाला ने भादड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार एवं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रणबीर सिंह महिंद्रा को हराया है। ओमप्रकाश चौटाला के भाई एवं देवीलाल के पुत्र रंजीत सिंह चौटाला ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रानिया सीट से जीत दर्ज की है। देवीलाल के ही कुटुम्ब से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस उम्मीदवार अमित सिहाग ने देवीलाल के पौत्र आदित्य को डबवाली से शिकस्त दी है।

Related posts

हरिद्वार कुंभ 2021: हरकी पौड़ी पर पहुंचे सीएम तीरथ, साधु-संतों पर की पुष्प वर्षा

Saurabh

नरेंद्र मोदी बोले, हार का ठीकरा फोड़ने के लिए कांग्रेस ने दो बल्लेबाज खड़े किए हैं

bharatkhabar

रैली में राहुल गांधी पर बरसे पीएम मोदी, बताया- दबंग, अहंकारी और अपरिपक्व

rituraj