featured दुनिया

ईरान में एक टर्किश प्राइवेट प्लेन क्रैश होने से हादसा, 11 यात्रियों की मौत

plan crash in iran 00000 ईरान में एक टर्किश प्राइवेट प्लेन क्रैश होने से हादसा, 11 यात्रियों की मौत

नई दिल्ली। ईरान में एक टर्किश प्राइवेट प्लेन क्रैश होने से हादसा हो गया जिसमें 11 यात्रियों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह विमान संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह शहर से इस्तांबुल जा रहा था। बताया जा रहा है कि भारी बारिश और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने शारजाह इंटरनैशनल एयरपोर्ट से दोपहर को उड़ान भरी थी, जो ईरान के दक्षिणी-पश्चिमी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

plan crash in iran 00000 ईरान में एक टर्किश प्राइवेट प्लेन क्रैश होने से हादसा, 11 यात्रियों की मौत

बता दें कि ईरान के टेलीविजन ने देश के आपदा प्रबंधन संगठन के प्रवक्ता मुज्तबा खालिदी के हवाले से यह सूचना दी। बताया गया बॉम्बार्डियर CL604 विमान शहर ए- कोर्ड में विमान एक पहाड़ से टकरा गया और जिसमें आग लग गई है। सरकारी संवाद समिति इरना और सरकारी टेलीविन ने खबर दी थी कि बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

वहीं विमान से शव को बाहर निकाला जा रहा है और डीएनए टेस्ट के जरिए ही पहचान हो सकेगी। इससे पहले ईरान के इसी इलाके में एक हफ्ते पहले भी 6 लोगों की प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। यह घटना फरवरी महीने की है। विमान उस वक्त ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब वो तेहरान से यसुज जा रहा था।

Related posts

दिल्ली के बाद अब राजस्थान में वकीलों ने पुलिसकर्मियों को पीटा

Rani Naqvi

जम्मू-कश्मीरः पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में लश्कर-ए-तैय्यबा के नावीद जट्ट का हाथ

mahesh yadav

विक्की और कैटरीना आज दोपहर को लेेंगे सात फेरे, ये होगा समय

Rahul