featured देश राज्य

मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

jammu kashmir

श्रीनगर। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ रविवार को तड़के मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की पुुख्ता जानकारी के बाद 53 राष्ट्रीय राइफल (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने बडगाम जिले के खान मोहल्ला, अरिजाल, बीरवाह में तलाशी अभियान चलाया।

jammu kashmir
jammu kashmir

बता दें कि उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब पूरे इलाके की घेराबंदी कर रहे थे तो आतंकवादियों ने एक घर से निकल कर स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकवादी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है और वह किस समूह से संबंधित था इसके बारे में जांच की जा रही है।

वहीं प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटना स्थल से हथियार और गोलाबारूद बरामद किया हैं। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में एक महिला भी घायल हुई है जिसे उपचार के लिए पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बनी है। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है। कश्मीर घाटी में गत दो दिनों में मुठभेड़ की यह दूसरी घटना है। सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड में शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में जैश-ए-मोहम्मद(जैश) के दो विदेशी आतंकवादियों मारे गए थे।

Related posts

राहुल गांधी मेरे बड़े भाई की तरह हैं मगर भाजपा विधायक के सस्ते विचार ने मुझे हैरत में डाल दिया: सपना चौधरी

bharatkhabar

UP Flood: कागज की नाव की तरह नदी में बह गया घर, देखें Viral Video

Shailendra Singh

मौत के बाद आया जेल से रिहाई का फरमान, 4 दिन पूर्व ही हुई मौत

Breaking News