featured दुनिया

पाकिस्तान:चुनावी रैली के दौरान हुआ आत्मघाती हमला,पूर्व प्रांतीय मंत्री की हुई मौत

पाकिस्तान:चुनावी रैली के दौरान हुआ आत्मघाती हमला,पूर्व प्रांतीय मंत्री की हुई मौत

नई दिल्ली: पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव से 2 दिन पहले एक चुनावी रैली पर आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में पूर्व प्रांतीय मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्ठ नेता की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हिंसाग्रस्त खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माईल खान में आज पीके-99 निर्वाचन क्षेत्र से प्रांतीय असेंबली सीट के उम्मीदवार इकरामुल्ला गंडापुर एक चुनावी बैठक के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में कुछ आत्मघाती हमलावरों ने उनके वाहन को निशाना बनाया। डेरा इस्माईल खान के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मंजूर अफरीदी ने कहा कि हमले में इकरामुल्ला का कार चालक भी मारा गया जबकि तीन सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है।

aatanki hamla पाकिस्तान:चुनावी रैली के दौरान हुआ आत्मघाती हमला,पूर्व प्रांतीय मंत्री की हुई मौत

इकरामुल्ला आज सुबह हुए आत्मघाती विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए थे जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पीटीआई के नेतृत्व वाले खैबर पख्तूनख्वा मंत्रिमंडल में प्रांतीय कृषि मंत्री रहे थे। इकरामुल्ला डेरा इस्माईल खान पीके-67 सीट से उपचुनाव में चुने गए थे।

वहीं अफरीदी ने बताया कि इकरामुल्ला कुलाची तहसील में एक नुक्कड़ सभा में हिस्सा लेने के बाद लौट रहे थे जब एक संकरी सड़क पर उनके वाहन पर हमला हुआ। घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

 

ऋतु राज

Related posts

राजस्थान: पूर्व न्यायाधीश और राज्यपाल ने छुए आसाराम के पैर

Breaking News

भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए पाकिस्‍तान ने शुरू किया आतंकी संगठनों की फंडिंग के लिए जाली नोटों का उत्‍पादन

Rani Naqvi

सुरक्षा बलों को आधुनिक तकनीक का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है- उपराष्ट्रपति

mahesh yadav