दुनिया वीडियो

सिंगापुर में आपातकाल लैंडिंग के दौरान जहाज में आग लगी (वीडियो)

Singapur Airlines सिंगापुर में आपातकाल लैंडिंग के दौरान जहाज में आग लगी (वीडियो)

सिंगापुर। सिगापुर के विमान सिंगापुर एयरलाइंस (एआईए) में सोमवार को चांगी हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग के दौरान आग लग गई। सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एआईए की उड़ान संख्या एसक्यू368 तड़के 2.05 बजे सिंगापुर से इटली के मिलान के लिए रवाना हुई थी।

पायलट ने दो घंटे की उड़ान के बाद इंजन की समस्या से अवगत कराया। इसके बाद उड़ान को सिंगापुर के लिए मोड़ दिया गया। विमान सुबह सात बजे चांगी हवाईअड्डे पर उतरा, जिसके तुरंत बाद विमान के दाहिने पंख में आग लग गई।

प्रशासन के मुताबिक, सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। विमान में सवार यात्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो के मुताबिक, आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

(आईएएनएस)

Related posts

वाराणसी में प्रियंका गांधी के आने से मोदी के लिए बढ़ जाएगी मुश्किलें

bharatkhabar

शुभ लोन कम्पनी ने इस स्कीम के तहत जुटाई बड़ी राशि, इतने का हुआ फायदा

Trinath Mishra

अब अमेरिका से लगने वाला है चीन को बड़ा आर्थिक झटका, अमेरिका में बैन हो सकता है टिक-टॉक

Rani Naqvi