featured यूपी

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर  हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, एक परिवार के 5 लोग मरे

agra laucnow आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर  हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, एक परिवार के 5 लोग मरे

यूपी के फिरोजाबाद में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है।

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है। हासदे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। आस हादसे में एक मासूम समेत 5 लोगों की जान चली गई है। इस घटना से आस-पास के लोग हिल गए हैं। पुलिस को सूनचा दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बता दें कि जो परिवार हादसे का शिकार हुआ है वो इलाहाबाद जनपद का रहने वाला है। जे दिल्ली से वापस अपने घर जा रहा था। हादसे को लेकर आशँका है कि कार डिवाइजर से टकराई जिससे ये हादसा हुआ। घटना नसीरपुर इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई है। ईओन कार गाड़ी संख्या यूपी 70 DJ 2909 जो कि आगरा से कानपुर की तरफ जा रही थी, तभी रास्ते में ये हादसा हुआ।

https://www.bharatkhabar.com/whats-app-down-in-india-privacy-setting-issue/

पुलसि का कहना है कि कार आगे तल रहे ट्रक से टकरा गई जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। कार में एख ही परिवार के6 लोग सवार थे। कार को रवनेश नाम का व्यक्ति चला रहा था। कार में पत्नी प्रियंका और बच्चे सवार थे। सभी इलाहाबाद जनपद के मेजा के रहने वाले है और ये लोग दिल्ली से आ रहे थे। हादसा सुबह 7:30 बजे हुआ। हादसे में सिर्फ प्रियंका की जान बची बाकी सभी लोग हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल प्रियंका की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचेन्द्र पटेल का कहना है कि मौके पर ट्रक का नम्बर प्लेट मिली है। ट्रक राजस्थान नंबर का है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

वहीं बीते 16 मई को भी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़का हादसा हुआ था। लॉकडाउन के बीच एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में ऑटो और लोडर की टक्कर में एक दंपति की मौत हो गई थी। वहीं, उनका 5 साल का बेटा बाल-बाल बच गया था। यह प्रवासी दंपति अपने बच्चे के साथ ऑटो से बिहार जा रहे थे। बताया जा रहा था कि ऑटो में पेट्रोल डालते समय पीछे से आ रहे लोडर ने जबर्दस्त टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दंपति की मौत हो गई। यह परिवार हरियाणा में ऑटो चलाकर जीवन यापन करता था।

Related posts

महापौर ने आठ वैक्सीनेशन सेन्टर का किया निरीक्षण

Aditya Mishra

PM Modi Karnataka Visit: बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम मोदी

Rahul

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के बाकी बचे सामान्य विषयों के पेपर को सरकार ने किया रदद

Rahul srivastava