featured दुनिया

उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया के गांवों में हुई गोलीबारी, 30 लोगों की मौत

उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया के गांवों में हुई गोलीबारी, 30 लोगों की मौत

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया में एक हमला हुआ जिसमें गांव के कम-से-कम 30 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि ये घातक हमले मवेशी चुराने और अपहरण करने वाले गिरोहों ने किया है। जामफारा राज्य के माराडुन जिले के पांच गांवों में मंगलवार को दोपहर बाद मोटरसाइकिलों पर सवार सशस्त्र हमलावरों ने हमला कर दिया। लुटेरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और मवेशी चुरा कर ले गए।

07 70 उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया के गांवों में हुई गोलीबारी, 30 लोगों की मौत

भाजपा के पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंदन मित्रा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

 

हमले से प्रभावित एक गांव ग्याद्दे के सामुदायिक नेता जब्बी लैब्बो ने कहा कि हमने 30 शव बरामद किए हैं। इनमें से 26 शवों को दफना दिया गया है जबकि चार अन्य को दफनाने की तैयारी चल रही है। लैब्बो ने यह भी बताया कि सक्किदा में सात , फरीन जारे में चार, ओरावा में आठ , ग्याद्दे में सात और सबोन गैरी में चार लोगों की मौत हो गई है। आरोवा निवासी सुले माडा ने बताया कि सात अन्य लोग लापता हैं , ऐसा लगता है , हमले से बचने की कोशिश में वे लोग पास की एक नदी में कूदें होंगे और डूब गए होंगे।

Related posts

सचिन पायलट की हुई कांग्रेस में वापसी, जानिए कैसे बनी बात?

Mamta Gautam

तेजी से पटरी पर आ रही है भारतीय अर्थव्यवस्था, अगस्त 2021 में 11.9 फ़ीसदी बढ़ा औद्योगिक उत्पादन

Neetu Rajbhar

बिना टीकाकरण के शराब खरीदने-बैंक जाने पर लगे प्रतिबंध, जिला प्रशासन ने लिया अहम फैसला 

Shailendra Singh