featured उत्तराखंड देश राज्य

सर्किट की वजह से लगी स्कूल वैन में आग, कोई हाताहात नहीं

04 59 सर्किट की वजह से लगी स्कूल वैन में आग, कोई हाताहात नहीं

नई दिल्ली: बच्चों को स्कूल ले जा रही एक वैन में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते वैन से बच्चों को बाहर निकाल दिया। पांच बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद जब वैन दो और बच्चों को दूसरे स्कूल छोड़ने जा रही थी तभी अचानक आग लग गई।

04 59 सर्किट की वजह से लगी स्कूल वैन में आग, कोई हाताहात नहीं

शार्ट सर्किट से लगी थी वैन में आग

वहीं अभी तक की प्राथमिक जांच में आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी, राजेश साह का कहना है कि वैन प्राइवेट नंबर की थी। इस संबंध में आज संभागीय परिवहन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी ताकि इस वैन के साथ ही ऐसे अन्य वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

बता दें कि वैन में पांच बच्चे डिफेंस कॉलोनी स्थित डीएवी स्कूल के थे, जबकि दो बच्चे आईआईपी स्कूल के थे। वैन चालक ने पहले पांच बच्चों को डीएवी स्कूल छोड़ा और बाकी दो बच्चों को लेकर आईआईपी स्कूल के लिए चल दिया। जैसे ही वह डिफेंस कॉलोनी स्थित पुलिस चौकी से आगे निकला, वैन से धुआं निकलने लगा। हरि सिंह ने भांप लिया कि वैन में कहीं आग लगी है। इसके बाद तत्काल उसने दोनों बच्चों को वैन से बाहर निकाला। इसके बाद हरि सिंह और आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे वैन में लगी आग पर काबू पाया।

Related posts

लखनऊः मुहर्रम के जुलूस पर लगी रोक, भड़के मौलाना ने बताया बगदादी फरमान

Shailendra Singh

अपने अंतिम बजट में मोदी सरकार दे सकती है मध्यम वर्ग को कर से राहत

Breaking News

लखनऊ से दबोचे गए बसपा के पूर्व MLC रामू द्विवेदी, इस पुराने आरोप में हुई गिरफ्तारी

Shailendra Singh