featured देश वायरल

यूूपी के इलाहाबाद में ऐसा स्कूल जहां राष्ट्रगान गाने पर है पाबंदी

Indian Flag यूूपी के इलाहाबाद में ऐसा स्कूल जहां राष्ट्रगान गाने पर है पाबंदी

इलाहाबाद। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक ऐसा स्कूल (एम ए कान्वेन्ट) है जिसमें 12 सालों से राष्ट्रगान नहीं गाया गया है। इस स्कूल में राष्ट्रगान पर बीते दस साल से रोक लगी है और आवाज उठाने वाले आठ शिक्षकों को बाहर कर दिया गया है। वहीं मामले के मीडिया में आमे के बाद प्रशासन ने मामले की जांच कर स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

Indian Flag

स्कूल के मैनेजर का कहना है कि वह स्कूल में राष्ट्रगान गाने नहीं देंगे क्योंकि राष्ट्रगान में ‘भारत भाग्य विधाता’ के ‘भारत’ शब्द से हमें आपत्ति है। मैनेजर के मुताबिक भारत, हमारे भाग्य का विधाता कैसे हो सकता है, भाग्य का विधाता तो सिर्फ ईश्वर है इस वजह से हम गाने नहीं देंगे। जो हमारे धर्म इस्लाम के भी खिलाफ है।

देश के अंदर का यह अपने आप में अनोखा स्कूल है जहां स्कूल की स्थापना के बाद पिछले 12 साल से कभी राष्ट्रगान नहीं गाया गया। एम ए कान्वेन्ट स्कूल की स्थापना के साथ ही इसमे यह तुगलकी फरमान आज भी जारी है कि यहां राष्ट्रगान नहीं गाया जाएगा।

Related posts

माली की 6 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म

Rani Naqvi

स्वतंत्रता दिवस: कोरोना के साथ मनेगा दिवस, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क होगा जरूरी,सेनानियों को दी जाएगी 21 तोपों की सलामी, जाने इसका महत्व

Rahul

सीएम धामी ने योग गुरू रामदेव से की मुलाकात, कहा- देश के विकास में पंतजलि का बड़ा योगदान

Saurabh