यूपी

मेरठ कलेक्ट्रेट में हुआ हंगामा

meetur dange मेरठ कलेक्ट्रेट में हुआ हंगामा

मेरठ। सहारनपुर दंगों के बाद दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को SC ST वेलफेयर एसोसिएशन और भीमसेना ने मेरठ के रजबन पार्क से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज किया। प्रदर्शनकारियों ने मेरठ कलेक्ट्रेट पहुंचा जमकर हंगामा किया और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने नारा लगाया ‘गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी बंद करो’ ‘बीजेपी के नेता हौश में आओ’ आदि और जमकर प्रदर्शन किया।

meetur dange मेरठ कलेक्ट्रेट में हुआ हंगामा

प्रदेश में दलितों में भारी रोष
प्रदर्शकारियों का कहना है कि जो अत्याचार दलितों पर सहारनपुर में हुआ है उसको लेकर पूरे प्रदेश भर कि दलितों में भारी रोष है। इनका आरोप है कि सहारनपुर में लगभग 80-90 घर दलितों के जला दिए गए और उनके मवेशी भी जला दिए गए। इनका कहना है कि महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे भी इंसान है उन्हें भी जीने का हक है। साथ उन्होंने उन्होंने चेतावनी दी है कि जिस तरह दलित समाज पर अत्याचार हो रहा है उसे हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। अभी तो हमने मेरठ में प्रदर्शन किया है अगर यह बंद नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश भर के हर जिले में जाएंगे और वहां जाकर धरना प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट करेंगे।

Related posts

बाराबंकी पहुंची भाजपा की परिवर्तन यात्रा

kumari ashu

मथुरा: 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, परिजनों ने आरोपी को बनाया बंधक

Saurabh

न्यायालयों में बड़े पैमाने पर तबादले की तैयारी, 800 जजों का हो सकता है ट्रांसफर

Aditya Mishra