featured यूपी

YouTube पर वीडियो देख बनाया रंगदारी का प्लान, पुलिस ने शातिर को ऐसे दबोचा

YouTube पर वीडियो देख बनाया रंगदारी का प्लान, पुलिस ने शातिर को ऐसे दबोचा

रायबरेलीः मुख्तार अंसारी भले ही जेल में बंद हो लेकिन उत्तर प्रदेश के गलियों में अभी भी उसके नाम की धमक बरकरार है। ताजा मामला रायबरेली जिले से सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को मुख्तार अंसारी के गुर्गे का बताकर व्यापारी को धमकाया और रंगदारी मांगी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, सदर कोतवाली के बैरहाना निवासी जगदीश सोनकर ने बीते 17 जून की रात वाट्सऐप पर एक व्यापारी से 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। मैसेज में जगदीश ने लिखा कि वह मुख्तार अंसारी के गैंग का है, दो लाख रुपए नहीं देने पर बेटे की हत्या करने की धमकी दी। धमकी भरा संदेश मिलने के बाद व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया, जिसके कारण आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

पुलिस ने आरोपी के पास अवैध तमंचा, मोबाइल, सिम कार्ड, कारतूस बरामद किया है। पुलिस से हुई पुछताछ में आरोपी ने बताया कि वह व्यापारी के यहां नौकरी करता था। यूट्यूब पर वीडियो देखकर रंगदारी का प्लान तैयार किया और फिर व्यापारी के वॉट्सऐप नंबर पर भेजा।

Related posts

फतेहपुर में खतरे के निशान से ऊपर उफना रही गंगा नदी, अलर्ट जारी

Shailendra Singh

दिग्विजय से छिना गोवा और कर्नाटक का प्रभारी पद, बोले फिर भी हूं खुश

shipra saxena

मिशन रोजगार: 508 क्षेत्रीय अधिकारियों को मिले नियुक्ति पत्र, सीएम योगी ने कही बड़ी बात

Shailendra Singh