featured देश यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश:नेशनल हाईवे 28 पर एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज गिरा,4 लोग हुए घायल,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश:नेशनल हाईवे 28 पर एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज गिरा,4 लोग हुए घायल,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्थित नेशनल हाईवे 28 पर एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज गिर गया है। सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर हुए इस हादसे में चार लोगों के जख्मी होने की खबर सामने है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। प्रशासन की ओर से रेस्कयू ऑपरेशन जारी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचआई की ओर से करोड़ों की लागत से बन रहा ये पुल 60 फीसदी ही पूरा हो सका था और आज इसके गिरने के साथ ही एनएचआई की पुल को बनाने में बरती गई लापरवाही सामने आई है।

 

bridge उत्तर प्रदेश:नेशनल हाईवे 28 पर एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज गिरा,4 लोग हुए घायल,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

ये भी पढें:

दिल्ली के गोल मार्केट स्थित एक स्कूल में 6 साल की मासूम से रेप, आरोपी गिरफ्तार
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज कोलकाता में करेंगे रैली,ममता की TMC की भी पूरे बंगाल में रैलियां

 

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द इस ऑपरेशन को सफल करने के आदेश दिए हैं ताकि यातायात लंबे समय तक प्रभावित ना हो।

 

उत्तरप्रदेश में सड़के और पुल के ढहने का ये पहला मामला नहीं है। पिछले महीने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क धसने का माला सामने आया था जिसमें एक एसयूवी गाड़ी 15-20 फीट नीचे फंस गई थी। अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी लेकिन इस तरह रोड के धंस जाने ने राज्य में सड़कों की सच्चाई सबके सामने उधेड़ कर रख दी थी। इसके अलावा मई महीने में वाराणसी में पुल ढहने के कारण राज्य में बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में लगभग 18 से 20 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग इस हादसे में घायल हुए थे।

 

वहीं एसपी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि हमें सूचना मिली कि कोई ब्रिज गिरा है। सूचना मिलते ही मैं अपने स्टाफ के साथ यहां आया। हमने मलबे में फंसे शख्स को निकाला है।

 

ये भी पढें:

यूथ फॉर इक्वालिटी के सदस्यों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान संविधान की एक कॉपी जलाने के आरोप में मामला दर्ज
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान दौरे पर,जयपुर में फूंकेंगे चुनावी बिगुल

 

By: Ritu Raj

Related posts

उत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के राम गंज में स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता कूड़े का ढेर

mahesh yadav

यूपी के महाराजगंज से मिला एक युवती का शव , मारकर ज़मीन में दफनाया

Aman Sharma

अश्विन की फिरकी में फंसे कंगारु, भारत ने 75 रनों से जीता मैच

Rahul srivastava