Breaking News featured राज्य

शीना हत्याकांड में नया मोड़, इंद्राणी ने लगाया पीटर पर शीना का अपहरण करने का आरोप

indrani mukerjea 650 pti शीना हत्याकांड में नया मोड़, इंद्राणी ने लगाया पीटर पर शीना का अपहरण करने का आरोप

मंबई। शीना बोहरा मर्डर केस में एक नया मोड आ गया है। अपनी बेटी के हत्या मामले में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाते हुए कहा है कि साल 2012 में शीना का अपहरण उनके पति पीटर मुखर्जी ने किया था और फिर बाद में उसे गायब कर दिया। इंद्राणी ने कहा कि शीना ने लालच, विश्वासघात, ईर्ष्या, हवस और उन लोगों को जिनको वो बहुत प्यार करती थी उनके चलते अपने जीवन को खो दिया। इंद्राणी ने कहा कि मैं चाहती थी कि फोन कंपनी को आदेश दिया जाए कि पीटर मुखर्जी के साल 2012 और 2015 के कॉल रिकॉर्ड्स निकाले और उन्हें तथ्यों के तौर पर सबके सामने पेश करे।

indrani mukerjea 650 pti शीना हत्याकांड में नया मोड़, इंद्राणी ने लगाया पीटर पर शीना का अपहरण करने का आरोप

आपको बता दें कि अगस्त में इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व ड्राइवर ने अदालत में शीना बोरा हत्या मामले में दो आरोपियों की पहचान साजिशकर्ताओं और हत्यारों के तौर पर की थी। इस केस में सरकारी गवहा बने श्यामवर राय ने उस कठघरे की और इशारा किया था, जिसमें वो खड़े थे। ये दोनो और कोई नहीं बल्कि इंद्राणी और खन्ना थे, जिन्होंने अपनी बेटी शीना वोहरा की 25 अप्रैल 2012 को उस कार में गला दबाकर हत्या कर दी थी, जिसे इंद्राणी का ड्राइवर श्यामवर राय चला रहा था। राय ने बताया था कि इस पड्यंत्र का हिस्सा पीटर मुखर्जी भी था।

राय ने सीबीआई कोर्ट के जज जेसी जगदल को बताया था कि हत्या के एक दिन बाद वो आम दिन की तरह काम पर गया और पीटर को हवाई अड्डे से लिया। दो दिन बाद वो पीटर और इंद्राणी को हवाई अड्डे ले गया। इसके कुछ दिनों बाद इंद्राणी ने राय को फोन करके कहा कि अब वो मुंबई नहीं आएगी इसलिए वो दूसरी नौकरी ढूंड ले। राय ने बताया कि इंद्राणी ने मुझे एक पार्सल फेंकने के लिए कहा था,जिसके लिए इंद्राणी की सचिव ने उसे तीन महीने तक का वेतन दिया था। राय ने अदालत में बताया कि जब मैंने पार्सल देखा तो मैं डर गया क्योंकि उसमें एक देसी पिस्तौल और गोलियां थीं। मैने पार्सल को दो बार फेंकने का प्रयास किया, लेकिन मेरी अंतरात्मा ने मुझे पार्सल फेंकने से रोक लिया।

Related posts

कोरिया ओपन: पहले ही दौर में पीवी सिंधु को करना पड़ा हार का सामना

Rani Naqvi

पाक के ‘न्यूक्लियर सिटी’ दावे को भारत ने नकारा, कहा आरोप बेबुनियाद

shipra saxena

लखनऊ में आज होगा वृहद टीकाकरण, अंतिम डोज तक लगेगी वैक्सीन

Aditya Mishra