featured देश

कोरोना के बीच आसमान से गिरा करोड़ों का उल्का पिंड, क्यों लगी इतनी महंगी बोली?

ulka 2 4 कोरोना के बीच आसमान से गिरा करोड़ों का उल्का पिंड, क्यों लगी इतनी महंगी बोली?

कल राजस्थाम में अचानक से तेज आवाज के साथ एक उल्का पिंड गिरा था। जिसकी आवाज इतनी भयंकर थी कि, जिसे सुनकर लोग सदमे में आ गये थे। इतना ही नहीं ये उल्का पिंड जिस जगह गिरी उस जगह गहरा गड्डा हो गया था।खबर के सामने आने के बाद कई करह की चर्चाएं होने लगी थीं। इस बीच इस दो किलो से भी ज्यादा वजनी उल्का पिंड की जांच के लिए वैज्ञानिक अपने साथ ले गये थे। जिसके बाद उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए दुनिया को चौंका दिया है।
उल्का पिंड को जब एक मशीन से जांचा गया तो सामने आया कि इसकी कीमत करोड़ों में हो सकती है।

ulka 2 1 कोरोना के बीच आसमान से गिरा करोड़ों का उल्का पिंड, क्यों लगी इतनी महंगी बोली?
राजस्थान में जालोर जिले के सांचौर चरखी गायत्री कॉलेज के पास गिरे धातु के टुकड़े की सूचना पर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव मौके पर पहुंचे थे और आसमान से गिरी धातु को देखा।इस धातु की जब कम्प्यूटर और मशीन से जांच की गई तो उसकी सतह में धातु की मात्रा प्लेटीनम 0.05 ग्राम, नायोबियम 0.01 ग्राम, जर्मेनियम 0.02 ग्राम, आयरन 85.86 ग्राम, कैडमियम की मात्रा 0.01 ग्राम, निकिल 10.23 ग्राम पाई गई है जिसका कुल वजन 2.788 किलोग्राम है।

इस बारे में कम्प्यूटर टेस्टिंग के डायरेक्टर शैतानसिंह कारोला का कहना है कि उस उल्का पिंड की जांच में सतह से 5-6 धातुओं के बारे में पता चला है जिसमें प्लेटिनम सबसे महंगी है।प्लेटिनम का भाव 5 से 6 हजार रुपये प्रतिग्राम होता है. यदि उसकी जांच करने पर अंदर भी इसी तरह का मटेरियल निकलता है तो इसकी कीमत करोड़ों रुपये में हो सकती है।
खबर के सामने आते ही इस उल्का पिंड की खूब च्रचा होने लगी है। अगर वाकई में ये उल्का पिंड करोड़ों का है तो इस बुरे दौर में देश के लिए एक अच्छी खबर हैं।

क्या है पूरा मामला?
जालोर जिले के सांचोर शहर में शुक्रवार सुबह करीब सवा 6 बजे आसमान से तेज धमाके के साथ बमनुमा आकार का हिस्सा गिरने से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई थी। आसमान से गिरी वस्तु की आवाज इतनी तेज थी कि करीब 2 किलोमीटर के क्षेत्र में धमाका सुनाई दिया। आसमान से गिरा यह पिंड तीन घंटे बाद भी हीटिंग दे रहा था। इसके गिरने से जमीन में एक फीट गहरा गड्ढा बना हुआ था।

https://www.bharatkhabar.com/national-glenmark-pharma-introduces-fist-coronavirus-drug/
जिसको लेकर देश ही नहीं दुनिया में भी खूब चर्चा हो रही थी। और अब इस उल्का पिंड की किमत ने सबको चौंका दिया है।

Related posts

प्रदेशवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने वाला पहला राज्य होगा उत्तराखंड

mahesh yadav

इजरायली दूतावास के पास मिला गुलाबी रंग का दुपट्टा, घटलास्थल पर पहुंची NSG की टीम

Aman Sharma

बाबा साहेब अंबेडकर के स्मरण से मिलती है समाज को जोड़ने की प्रेरणा: पीएम मोदी

Rani Naqvi