featured यूपी

मेरठ में दवा के गोदाम में हुआ भीषण विस्फोट, दहल उठा इलाका, एक की मौत

मेरठ में दवा की दुकान में हुआ तेज विस्फोट, दहल उठा पूरा इलाका, एक की मौत

मेरठ: मेरठ के फूलबाग कालोनी इलाके के नेहरू नगर की गली नंबर चार में शनिवार को एक दवा के गोदाम में तेज धमाका हो गया।

धमाके की गूंज पूरे इलाके में सुनी गई। इससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और लोग घबरा कर घर से बाहर निकल आए। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

धमाके से हिल गए आसपास के घर 

बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के घर हिल गए और कुछ घरों के शीशे टूट गए।

मेरठ में दवा की दुकान में हुआ तेज विस्फोट, दहल उठा पूरा इलाका, एक की मौत

इसके बाद लोगों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर देर से पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ओमप्रकाश शर्मा का है मकान

बता दें कि नेहरू नगर की गलीनंबर चार में ओमप्रकाश शर्मा का मकान है। ओम प्रकाश शर्मा पेशे से अध्यापक बताए जा रहे हैं और वो अब रिटायर हो चुके हैं। उनके चार पुत्र हैं जिनमें राजीव शर्मा लक्ष्मी विहार में रहता था।

पुत्र की घटनास्थल पर हुई मौत 

जहां पर दवा का गोदाम है वो मकान का एक छोटा सा हिस्सा है जो बंद रहता है। शनिवार को किसी काम से उनके बेटे राजीव शर्मा स्कूटी से अपने गोदाम पहुंचे। जैसे ही वो लौटे दवा गोदाम में विस्फोट हो गया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना के सभी बिंदुओं पर पड़ताल की और देखा कि वहां कोई रसोई गैस नहीं थी और न ही कोई सिलेंडर था। फॉरेंसिक टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये विस्फोट क्यों हुआ है। फॉरेसिक टीम पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है।

15 दिन में कभी घर आते थे राजीव

उधर, पड़ोसियों ने बताया कि राजीव शर्मा 15 दिन में कभी कभी घर आते थे। पड़ोसी भी समझ नहीं पा रहे हैं कि इतना भीषण विस्फोट आखिर कैसे हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दवा के भंडारण से गैस बन गई होगी जिसकी वजह से ये धमाका हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related posts

25 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

सिंहासन देने की बात पर भी शिवसेना भाजपा का साथ नहीं देगी: संजय राउत

Trinath Mishra

सैनिकों के सम्मान में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

Breaking News