featured देश राज्य

नहीं थमा मॉब लिंचींग का सिलसिला,गुजरात में लूटपाट के शक में भीड़ ने युवक को उतारा मौत के घाट

मॉब लिंचींग

नई दिल्ली: देश में मॉब लिंचींग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला गुजरात के दाहोद जिले का है जहां लूटपाट के शक में भीड़ ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया है। यह जानकारी पुलिस की ओर से दी गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही भीड़ हत्या की घटनाओं का शिकार इस बार अजमल मोहनिया नाम का युवक हुआ है।

yuvak ki pitai नहीं थमा मॉब लिंचींग का सिलसिला,गुजरात में लूटपाट के शक में भीड़ ने युवक को उतारा मौत के घाट

 

ये भी पढें:  मध्य प्रदेश:भोपाल में बच्चा चोर के शक में भीड़ ने तीन लोगों को जमकर पीटा

 

 

लिमडी पुलिस थाने के इंस्पेक्टर पी.एम. जुडाल ने बताया कि कल रात एक दर्जन से ज्यादा लोगों का एक समूह यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर झालौड़ प्रशासनिक संभाग के काली माहुड़ी गांव में लूटपाट करने के मकसद से गया था। जुडाल ने बताया कि, ”जब गांव वालों को उनकी गतिविधियों के बारे में पता चला तो वे एक जगह इकट्ठा हो गए। जैसे ही उन्होंने ‘लुटेरों’ को देखा, भीड़ ने उन्हें खदेड़ दिया और उनमें से दो को पकड़ लिया जबकि अन्य लोग भागने में कामयाब रहे।”

 

 

ये भी पढें:  जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में पशु तस्करी के आरोप में भीड़ ने युवक को जमकर पीटा,युवक गंभीर रूप से घायल

 

 

उन्होंने यह भी बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों की बुरी तरह पिटाई की पुलिस के पहुंचने तक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद, पुलिस दोनों को लेकर दाहोद सरकारी अस्पताल ले गई, जहां मोहनिया को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल भारू माथुर पलाश का इलाज चल रहा है।

 

 

ये भी पढें: अलवर में गो तस्करी के शक में भीड़ ने एक युवक को उतारा मौत के घाट

 

 

वहीं इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि मोहनिया और पलाश को अलग-अलग आपराधिक मामलों में सजा हो चुकी थी और हाल ही में सजा काटने के बाद उन्हें दाहोद उप-जेल से रिहा किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दिए गए बयान में पलाश ने बताया कि वह जेल में मोहनिया से मिला था। दोनों ने गांव में मिलने का फैसला किया था, लेकिन करीब 100 ग्रामीणों की भीड़ ने धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने करीब 100 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

by:Ritu Raj

Related posts

जैकब जुमा को देना होगा पद से इस्तीफा, पार्टी ने सर्वसम्मति से किया फैसला

Vijay Shrer

शादी के 13 साल बाद मॉडल ने लगाया पति पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

Rani Naqvi

ब्रिटिश संसद में खारिज हुआ ब्रिक्जिट बिल, थेरेसा मे के सांसदों ने भी बिल के विरोध में की वोटिंग

mahesh yadav