सिर कटी लाश मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर से मुमताज अहमद की रिपोर्ट
फतेहपुर। यूपी में आए दिन आपराधिक घटनाओं का सिलसिला बढ़ने पर है। जिसके चलते राज्य में कही न कहीं से हत्या या फिर अन्य आपराधिक घटनाएं सुनने को मिल ही जाती है। जिसके चलते अब एक ऐसी ही घटना फतेहपुर जिले से सुनने को मिल रही है। जिससे इलाके में हड़कंप मच हुआ है। एक अज्ञात युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सिर कटी लाश मिलने की खबर सुनने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। जिसके चलते सूचना मिलने के बाद डीएम, एसपी सहित फ़ोर्स मौके पर पहुंच गए और जांच में जुटे। इसके साथ अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
युवती की शिनाख्त में जुटी पुलिस-
बता दें कि असोथर थाना क्षेत्र के सरवल गाँव किनारे अज्ञात युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवती की सिर कटी लाश देख स्थानीय लोगो ने इस घटना की सुचना पुलिस को दी। जिसके बाद डीएम, एसपी सहित फ़ोर्स मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है। साथ ही पुलिस युवती की शिनाख्त में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक जहाँ युवती की डेडबॉडी मिली है, वह फतेहपुर व बांदा जिले के बॉर्डर के बीच का मामला है। वही इस मामले में एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि असोथर थाना क्षेत्र के सरवल गाँव से सुचना मिली की एक डेडबॉडी मिली है। जिसके बाद मौके पर एसओ पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी में जुट गई।
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी और डीएम-
इसके साथ ही एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि मेरे व डीएम द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली जहाँ एक महिला की सिर कटी लाश मिली है। डेडबॉडी जहाँ मिली है, वह बांदा बॉर्डर घटनास्थल से एक किलोमीटर की दुरी है। इस मामले में डेडबॉडी का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस पूरी घटना की फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है।