featured यूपी

UP: इटावा में दर्दनाक हादसा, डीसीएम के खाई में गिरने से 11 की मौत

UP: इटावा में दर्दनाक हादसा, डीसीएम के खाई में गिरने से 11 की मौत

इटावा: उत्‍तर प्रदेश के इटावा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। शनिवार को यहां श्रद्धालुओं से भरी एक डीसीएम अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई है।

डीसीएम में सवार सभी श्रद्धालु लखना देवी मंदिर के दर्शन करने पिनहाट-आगरा से आ रहे थे। इस हादसे से लोगों में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी को डीसीएम से बाहर निकाला और इलाज के लिए आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में 30 से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

10 लोगों की मौके पर ही मौत

जानकारी के मुताबिक, आज उदी-चकरनगर बीहड़ मार्ग स्थित कसौआ गांव के पास मोड़ पर श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 30 से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिनमें कई लोगों की स्थिति गंभीर है।

मुख्‍यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं, इस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गहरा शोक जताया है। सीएम ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की मदद का ऐलान करने के साथ ही जिला प्रशासन को घायलों के उचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

 

गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने ट्वीट किया- ‘उत्तर प्रदेश के इटावा में हुई सड़क दुर्घटना के दुःखद समाचार से आहत हूं। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में लगा है। इस भीषण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों व दोस्तों को खोया है, उनकी इस अपूरणीय क्षति पर संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

 

इस हादसे को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि, ट्रक में करीब 65 यात्री सवार थे। हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि गंभीर मरीजों को इलाज के लिए सैफई रेफर कर दिया गया है। जांच जारी है। वहीं, बताया जा रहा है कि आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिड़किया निवासी एक शख्‍स के बेटे का मुंडन संस्कार इटावा के लखना स्थित कालिका मंदिर में होना था। इसी के लिए आज उनके स्वजन, रिश्तेदार, मोहल्ले और गांव से करीब 65 लोग डीसीएम से निकले थे, लेकिन रास्‍ते में ही ये हादसा हो गया।

Related posts

ईट राइट इंडिया मूवमेंट पर बोले डॉ. हर्षवर्धन, ‘ईट राइट, स्टे फिट, तभी इंडिया सुपर फिट’

Trinath Mishra

मनीष सिसोदिया के घर पर CBI का छापा, अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Nitin Gupta

बीसीसीआई विवादः अनुराग ठाकुर ने पेश किया झूठा हलफनामा

Rahul srivastava