featured यूपी

गाजियाबादः एनकाउंटर में घायल हुआ शातिर बदमाश, कई थानों में दर्ज हैं मुकदमें

गाजियाबादः एनकाउंटर में घायल हुआ शातिर बदमाश, कई थानों में दर्ज हैं मुकदमें

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश की पुलिस लगातार बदमाशों पर काल बनकर टूट रही है। बदमाशो के खिलाफ जारी अभियान के तहत गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसकी जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, नंदी पार्क के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी तेज स्पीड में आ रही बाइक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने बाइक को वापस घुमाकर भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने पीछा किया तो जल्दबाजी में आकर बदमाश बाइक से गिर गया और पैदल भागने लगा।

भागते हुए बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। गोलीबारी में उपनिरिक्षक बाल-बाल बचे। जिसके बाद जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और गोली बदमाश के पैर में जा लगी। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि शातिर बदमाश का नाम राहुल है। उसके खिलाफ कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं। बता दें कि पुलिस ने बदमाश के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल, 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

Related posts

जम्मू से 15000 श्रद्धालुओं का जत्था बालटाल शिविर पहुंचा

bharatkhabar

बीएस येदियुरप्पा ने पीएम से की मुलाकात, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत राशि की मांग

bharatkhabar

Almora: अल्मोड़ा में ऐतिहासिक नंदादेवी मेले की शुरुआत, चंद वंशीय परिवार ने की पूजा अर्चना

Rahul