featured देश राज्य

बीजेपी के नगरसेवक हिंगे के खिलाफ मारपीट और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज

bjp

मुंबई। पुणे में भाजपा के नगरसेवक तुषार हिंगे के खिलाफ मारपीट व अवैध हथियार रखने का मामला यमुनानगर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। नगरसेवक हिंगे सहित बीस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। निगडी पुलिस थाने की यमुनानगर चौकी के सामने हुई मारपीट के मामले में 11 दिन बाद मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

bjp
bjp

निगडी पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार मारपीट के मामले में महेश नारायण गारुले (48) ने पुलिस थाने में शिकायत दजऱ् कराते हुए कहा है कि, वह अपने दोस्त के साथ यमुनानगर पुलिस चौकी के पास जैसे ही पहुंचे, वैसे ही वहां पर पहले से मौजूद नगरसेवक तुषार हिंगे व उनके दोस्तों ने गाली-गलौज करते हुए गारुले पर तलवार से वार किया, उससे जब गारुले बच गए तो तुषार ने गारुले के माथे पर बन्दूक तान दी और उसके सिर पर सीमेंट की ईंट के वार किया। साथ ही गारुले के दोस्तों के साथ भी मारपीट की गई। वारदात के दस दिन तक किसी ने इस मामले की शिकायत नहीं दर्ज करवाई। अब शिकायत दर्ज होने के बाद निगड़ी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने प्रदीप हिंगे, राहुल गवारे, रोहित गवारे, विशाल बाबर, शिवराम चिखले, हेमंत भोसले, अरविंद भोकरे, गोविंद सातपुते, रवींद्र तलेकर, ऋशिकेश तलेकर, दादा तलेकर सहित बीस लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया है, वहीं नगरसेवक तुषार हिंगे के खिलाफ मारपीट व अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का अंदेशा है कि, रुपयों के लेन-देन को लेकर यह मार पीट हुई है ।

Related posts

6 साल बाद बेटी को सामने देख खुशी से आंखे भर आईं, जानें क्या हुआ था शाहीन के साथ?

Shailendra Singh

समुद्र किनारे अजीब जानवरों के अवशेष मिलने से लोगों के उड़े होश..

Mamta Gautam

जम्मू-कश्मीर:  सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को किया ढेर

Saurabh