featured Breaking News देश

दिल्ली में धुंध के कारण दृश्यता घटकर 200 मीटर

Delhi Fog दिल्ली में धुंध के कारण दृश्यता घटकर 200 मीटर

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में भारी धुंध के कारण रविवार तड़के दृश्यता घटकर 200 मीटर रह गई। वहीं, राजधानी का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक है।

delhi-fog

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “भारी धुंध और धुंए के कारण सुबह 8.30 बजे दृश्यता 200 मीटर थी। अगर स्थिति को नियंत्रित नहीं किया गया तो यह और बिगड़ सकती है।”

राजधानी में सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 96 प्रतिशत दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार दिन में आसमान साफ रहेगा और दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। आईएमडी अधिकारी ने कहा, “दिन में आसमान साफ रहेगा।”

दिल्ली में शनिवार का अधिकतम तापमान मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री कम 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक है।

Related posts

फ्लिपकार्ट पर लगी दशहरा स्पेशल सेल, जानें सामान पर कितने की मिलेगी छूट

Trinath Mishra

भारत के हवाई क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर को लेकर चौंकाने वाला सच

Rani Naqvi

सत्यपाल सिंह, अडिश्नल एस. पी, यू.पी पुलिस, जिन्होंने 2008 में रूकवाया था  लोनी में होने वाला तब्लीगी जमात का इस्तमा 

Rahul srivastava