featured राज्य

पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

murder पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों के समूह ने उसे घेरकर मौत के घाट उतार दिया है। वारदात दक्षिण 24 परगना जिले के मंदीर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां भारतीय जनता पार्टी से जुड़े ब्लॉक स्तर के नेता शक्तिपारा सरदार को शुक्रवार की रात उसके घर के पास एक अज्ञात लोगों के समूह ने तेजधार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

murder पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

 

यूपी एटीएस और पश्चिम बंगाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नोएडा से दो आतंकियों को किया गिरफ्तार

 

घटना के समय 45 वर्षीय सरदार काम से अपने घर लौट रहा था। हमले के बाद पड़ोसियों ने सरदार को खून से लथपथ हालत में घर के करीब पड़े हुए देखा जिसके बाद उसे डायमंड हार्बर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

 

मृतक बीजेपी नेता के परिजनों ने दावा किया है कि पंचायत चुनावों के बाद से ही सरदार को धमकियां मिल रही थी। मंदिर बाजार पंचायत चुनाव में 15 सीटों में से 9 टीएमसी ने जीती हैं जबकि 6 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी।

मॉब लिंचिंग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना

 

चुनाव नतीजे आने के बाद वहां इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि कुछ टीएमसी सदस्य भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मृतक भाजपा नेता सरदार इस मामले में चल रही बातचीत में सक्रिय रूप से शामिल था। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों की दी गई तहरीर के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

ऋतु राज

Related posts

PM Modi meets former PM HD Deve Gowda: पीएम मोदी की पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा से मुलाकात क्या नए झटके का है संदेश?

Neetu Rajbhar

WHO के प्रमुख ने धनी देशों से कोरोना वैक्सीन को लेकर की अपील, कहा- द्विपक्षीय सौदे करना बंद करें

Aman Sharma

कपिल शर्मा शो के इस कॉमेडियन की होगी बिग-बॉस में एंट्री

mohini kushwaha