featured बिज़नेस यूपी

कानपुर में 9वां बागवानी सम्मेलन का आयोजन, 800 वैज्ञानिक लेंगे हिस्सा

BAGWANI 2 कानपुर में 9वां बागवानी सम्मेलन का आयोजन, 800 वैज्ञानिक लेंगे हिस्सा

उत्तर प्रदेश के कानपुर CSA में 18 नवम्बर को हाइब्रिड मोड़ में 4 दिवसीय 9वां बागवानी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमे 800 वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे और कार्यक्रम का शुभाराम्भ राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल वर्चुएल माध्यम से करेंगी। इससे पहले अलग-अलग फलों और अन्य चीजों के सम्मेलन हुआ करते थे। लेकिन अब बागवानी सम्मेलन होने लगे हैं। जिसमे सभी फलो और सब्जियों को शामिल किया गया है। इसी क्रम में गुरुवार से चार दिवसीय 9 वां बागवानी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर आज पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डॉ के.एल चड्ढा की अगुवाई में भारतीय बागबानी विज्ञान अकादमी नई दिल्ली से कई वैज्ञानिकों की टीम सीएसए पहुच गयी है।

BAGWANI कानपुर में 9वां बागवानी सम्मेलन का आयोजन, 800 वैज्ञानिक लेंगे हिस्सा

बता दें कि इस दौरान वैज्ञानिकों को उनके उत्क्रष्ट कार्यो के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।प्रेस वार्ता के दौरान ड़ॉ के.एल चड्ढा ने बताया कि बागबानी के क्षेत्र में विभिन्न संसथानो और कृषि विश्वविद्यालयो द्वारा किये गए अंसन्धान और शोध कार्यो की वजह से बागबानी फसलों का कुल उत्पादन 330 मिलियन मीट्रिक टन पहुच गया है। इसके निर्यात में काफी बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से 30 हजार करोड़ की विदेशी मुद्रा भी अर्जित की जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहाकि चालीस वर्षों मे बागबानी के क्षेत्र में काफी तरक्की हुई है जहां पहले 5 इंस्टिट्यूट हुआ करते थे आज उनकी संख्या 22 है।

जबकि इसके बजट में भी 50 गुना की बढ़त हुई है। इस दौरान उन्होंने वायु प्रदूषण से छोटे पौधों को नुकसान होने की बात करते हुए वैज्ञानिकों के स्थायित्व की वकालत की ताकि वैज्ञानिक स्थितियो को बेहतर समझ सके।वही डॉक्टर DR सिंह ने बताया बागबानी क्षेत्र में आय बढ़ाने के लिए हाइब्रिड मोड़ पर होने वाला 9 वा बागबानी सम्मेलन CSA और भारतीय बागबानी विज्ञान अकादमी नई दिल्ली के संयक्त तत्वाधान में चार दिनों तक चलेगा। जिसमें अलग-अलग जगहो के 800 वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कठियार समेत अन्य वीआईपी भी मौजूद रहेंगे।

Related posts

शाहीन बाग मामले में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, कहा प्रभावित होने वाले लोग जाएं हाईकोर्ट

Rahul

रियो ओलम्पिक: उलटफेर की शिकार सायना नेहवाल बाहर

bharatkhabar

5 दिन और बढ़ी मनीष सिसोदिया की रिमांड, 22 मार्च तक रहना होगा ED की कस्टडी में

Rahul