Breaking News featured देश

महिला के खाते में जमा हुए 99 करोड़ रुपये, पीएम मोदी को भेजा ई- मेल

jandhan account महिला के खाते में जमा हुए 99 करोड़ रुपये, पीएम मोदी को भेजा ई- मेल

मेरठ। नोटबंदी के बाद से कालाधन को सफेद करने की खबरें अक्सर आती रहती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया जिसके चलते परिवार की नींद ही उड़ गई है। दरअसल मेरठ के एक महिला के जनधन खाते में रातों रात 99 करोड़ 99 लाख रुपये आ गये जिसके बाद पूरा परिवार सकते में है। इस बात की जानकारी मिलते ही महिला ने बैंक अधिकारियों को इस मामले में जानकारी दी लेकिन शिकायत पर कोई सुनवाई न होने पर पीड़िता के पति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है।

jandhan-account

इस महिला का नाम शीतल है और वो फैक्ट्री में 5,000 रुपये प्रति महीना की तनख्वाह पर काम करती है जबकि उसका पति जिलेन्द्र सिंह यादव एक कंपनी में काफी कम सैलरी पर नौकरी करता है। ऐसे में अकाउंट में अचानक करोड़ो रुपये के आ जाना अपने आप में ही कालाधन के कुबेरों की ओर इशारा करता है। इस महिला ने 2015 में ब्रह्मपुरी स्थित सहायक केंद्र के जरिए एसबीआई की शारदा रोड शाखा में जनधन खाता खुलवाया था।

अब निकाल सकेंगे केवल 10 हजार रुपये महीना

account

जानकारी के मुताबिक 18 दिसंबर को शीतल अपना खाते में बैलेंस पता करने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर गई जिसके बाद हाथों में स्लिप के आते ही उसके होश उड़ गए। जिसके बाद घबराई शीतल ने शारदा रोड स्थित एसबीआई में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई लेकिन किसी ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद उसने पीएमओ को ई- मेल भेजकर सहायता मांगी है।

जनधन खाते पर कालाधन के कुबेरों की नजर

बता दें कि नोटबंदी के बाद से जनधन खाते में पैसा जमा कराने की कई वारदातें सामने आ रही है जिसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जन धन खातों से अब पैसे निकालने की सीमा तय कर दी है जिसके अनुसार अब इन खातों से महज दस हजार रुपए प्रतिमाह निकाले जा सकेंगे, इसके साथ ही आरबीआई ने कहा है कि खास समयों पर इस सीमा को बढ़ाया भी जा सकता है।

Rp_rahul-gaupta_meerut (राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

इस्लाम को लेकर पैदा किया जा रहा है डर, साथ ही की कोविंद के बयान की आलोचना- ओवैसी

Pradeep sharma

Rajasthan: अलवर में 300 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर, कांग्रेस पर भड़की बीजेपी

Neetu Rajbhar

TATA नमक की बढ़ेंगी कीमतें , बढ़ती महंगाई से कंपनी के मार्जिन पर पड़ रहा है असर

Rahul