दुनिया

बर्लिन में क्रिसमस बाजार में ट्रक का कहर, 12 की मौत

BBC बर्लिन में क्रिसमस बाजार में ट्रक का कहर, 12 की मौत

बर्लिन। जर्मनी के बर्लिन के एक व्यस्तम क्रिसमस बाजार में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों को रौंद दिया जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए। समाचार एजेंसियों के मुताबिक, बर्लिन के लोकप्रिय कायसर विलहेम मेमोरियल चर्च के पास यह घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्रिसमम बाजार के पास तेज रफ्तार ट्रक को अपनी ओर बढ़ता देख लोग यहां-वहां भागने लगे।

bbc

पुलिस के मुताबिक, ट्रक में एक शख्स मृत पाया गया जबकि ब्राइशाइप्लात्ज के पास एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “गिरफ्तार किया गया शख्स ट्रक चालक है या नहीं अभी इसकी जांच चल रही है।” पुलिस का कहना है कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने संभावित आतंकवादी हमले के बिंदु से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने काइसर विलहेम मेमोरियल चर्च के पास के क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है और घटनास्थल पर पुलिस की कई गाड़ियां और एंबुलेंस हैं।

अधिकारियों ने लोगों को घरों में ही रहने और अफवाहें नहीं फैलाने की सलाह दी है। जर्मनी की चांसल एंजेला मर्केल के प्रवक्ता स्टेफन सेबर्ट ने सोमवार रात ट्वीट कर कहा, “हम पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और हमें उम्मीद है इस घटना में घायल हुए लोग जल्द ठीक हो जाएंगे।”

Related posts

कार्यकाल बढ़ने पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लोगों का किया धन्यवाद..

Mamta Gautam

नेपाल में तारा एयर 9 NAET विमान लापता, 4 भारतीयों सहित 22 लोग थे सवार

Rahul

ट्रंप प्रशासन ने भारतीय मूल के अमेरिकी सर्जन जनरल को किया सेवा मुक्त

kumari ashu