भारत खबर विशेष Breaking News featured देश यूपी

एक ही परिवार के 9 लोग हुए जहरखुरानी का शिकार, गंभीर हालत में पड़ोसियों ने अस्पताल में कराया भर्ती

WhatsApp Image 2021 02 04 at 1.34.09 PM एक ही परिवार के 9 लोग हुए जहरखुरानी का शिकार, गंभीर हालत में पड़ोसियों ने अस्पताल में कराया भर्ती

सोनभद्र से प्रवीन पटेल की रिपोर्ट

सोनभद्र। जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली स्टेशन के पास रहने वाले एक ही परिवार के 9 लोग जहरखुरानी के शिकार हो गए। देर रात खाना खाने के वक्त दो अनजान व्यक्तियों ने खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और घर मे रखा समान लेकर गायब हो गए । वही सुबह देर तक ना उठने पर पड़ोसियों ने जब घर मे झांक कर देखा तब पता चला पड़ोसियों ने तत्काल 108 नम्बर एम्बुलेंस से सभी को चोपन सीएचसी भेजा गया जहाँ तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया। वही 6 लोगो का इलाज चोपन सीएचसी में चल रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्यवाही में जुटी।

पड़ोसियों ने पीड़ितों को 108 एम्बुलेंस से चोपन सीएचसी भेजा-

जानकारी के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली स्टेशन के पास मोहन बंसल के घर पर देर रात दो अजनबियों ने भूखे होने की बात कह कर खाना मांगा जिससे मोहन बंसल को दया आ गयी और मोहन बंसल ने अपने घर मे दोनो अजनबियों का भी खाना बनवाने लगे जिसके बाद दोनों अजनबियों ने अपने पास से सब्जियां और अंडा देकर अंडा करी की बात कही। जिसके बाद घर मे अंडा करी बनाकर घर के सभी लोगो ने खाया खाना खाकर घर के सभी लोग सोने लगे। देर सुबह तक जब घर के लोग नही उठे तो पड़ोसियों ने घर मे झांक कर देखा तो सभी लोग सो रहे थे। पड़ोसियों के उठाने पर भी जब लोग नही उठे तब पड़ोसियों ने 108 एम्बुलेंस से सभी को चोपन सीएचसी भेजा। मोहन बंसल पुत्र रामकृष्ण, सत्येंद्र बंसल पुत्र कृष्ण बंसल, सुनीता देवी पति मोहन बंसल, ज्योति बंसल पिता मोहन बंसल, दसवीं देवी पति श्यामलाल, इसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है जो हैं मोनू बंसल पिता मोहन बंसल तथा उनकी पुत्री गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं छः लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे है।

हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर-

वहीं पीड़िता सुनीता बंसल ने बताया कि दो अजनबियों ने खाना बनाने का आग्रह किया जिसके बाद मैंने अंडा करी बनाया जो घर के सभी लोग ने खाया जिसके बाद घर के सभी लोग बेहोस हो गए । सुबह पड़ोसियों ने हमे अस्पताल पहुँचाया वही लोगो ने बताया कि घर का सारा सामान गायब हो चुका है। इसके साथ ही चोपन सीएचसी के डॉक्टर मुस्ताक ने बताया कि कुल 9 लोग बेहोसी हालत में अस्पताल लाए गए थे। जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । बाकी लोगो का इलाज किया जा रहा है।

Related posts

वाहनों से जमकर की गांव वालों ने लूटपाट

piyush shukla

Russia Ukraine war: KGMU प्रवक्ता ने बताया यूक्रेन से लौटे छात्रों का क्या होगा भविष्य?

Saurabh

नाबालिग बच्ची के साथ कर रहा था गंदा काम, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की आरोपी युवक की तलाश

Aman Sharma