Breaking News featured पंजाब राज्य

AAP की पंजाब इकाई में गुटबाजी के संकेत, पार्टी मीटिंग में नहीं पहुंचे 9 विधायक

24 3 AAP की पंजाब इकाई में गुटबाजी के संकेत, पार्टी मीटिंग में नहीं पहुंचे 9 विधायक

चंडीगढ़। पंजाब सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी को जन अभियान शुरू करना था, जिसके लिए पार्टी ने विधायकों की बैठक बुलाई थी। लेकिन इस बैठक में केवल 11 विधायक ही पहुंचे और बाकी के 9 विधायक गैर हाजिर रहे। गैरहाजिर रहे विधायकों में एचएस फूलका, अमन अरोड़ा, बलजिंदर कौर,कुलतार सिंह संधवा, अमरजीत सिंह संधोआ, बुद्ध राम, हरपाल चीमा,मनजीत सिंह और मीत हेयर शामिल है। दरअसल ड्रग्स मामले को लेकर बैकफुट पर आई पार्टी में बगावत की खबरे आ रही हैं। 24 3 AAP की पंजाब इकाई में गुटबाजी के संकेत, पार्टी मीटिंग में नहीं पहुंचे 9 विधायक

पार्टी में एक तरफ दिल्ली वालों के साथ जुड़े विधायकों का धड़ा है तो दूसरी तरफ विरोधी पक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा और बैंस बंधुओं का धड़ा है। इसके अलावा पंजाब में पार्टी के पूर्व प्रभारी और सांसद भगवंत मान के नजदीकी विधायक सीधे केजरीवाल की टीम के इशारे पर चल रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ एक दर्जन से ज्यादा विधायक सुखपाल सिंह खैहरा के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं। आप के धड़ों की गुटबाजी उस समय फिर जगजाहिर हो गई, जब विरोधी पक्ष के नेता सुखपाल खैहरा की तरफ से बैठक बुलाई गई।

इस विधायक दल की मीटिंग में 9 विधायक गैरहाजिर रहे। उन्होंने चंडीगढ़ दफ्तर से प्रेस नोट जारी किया। इस मामले में कोई भी नेता टिप्पणी करने से इन्कार कर रहा है। कुछ विधायकों ने सफाई दी है कि वे अपनी अपने हलकों के प्रोग्राम में व्यस्त होने के कारण मीटिंग में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन राजनीतिक हलकों में इस की चर्चा फिर शुरू हो गई है कि पार्टी के विधायकों में गुटबाजी चल रही है।

Related posts

असमःएनसीआर को अपडेट करने की कार्रवाई 15 अगस्त 1985 असम समझौता के आलोक में हो रही है

mahesh yadav

किसान महापंचायत : दिल्ली – अंबाला समेत कई हाईवे पर यातायात हो सकता है बाधित

Nitin Gupta

LIVE: अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री बनाने के लिए मायावती का किया समर्थन

mahesh yadav