featured देश

दिल्ली के किराड़ी के कपड़ा गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की मौत

9 killed in a fire in a textile warehouse in Kirari दिल्ली के किराड़ी के कपड़ा गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के किराड़ी के कपड़ा गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की जान चली गई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के कारण 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि 6 अन्य लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि आग जिस वक्त लगी उस वक्त गोदाम में कुछ लोग सो रहे थे। आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पीसीआर पर मिली दिल्ली पुलिस को सूचना

पुलिस ने बताया कि आग की खबर हमें पीसीआर कॉल के जरिए मिली। पुलिस के अनुसार, ‘पहले घर में आग लगने की सूचना मिली, लेकिन जब हम पहुंचे तो देखा कि गोदाम में आग लगी है। जिस वक्त आग लगी थी उस दौरान कुछ लोग गोदाम में सो रहे थे। घटना में घायल हुए सभी लोगों को पास के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है।’

गोदाम में सुरक्षा उपाय का अभाव

पुलिस ने बताया कि गोदाम में सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे। आग बुझाने के लिए सेफ्टी उपकरण नहीं थे और गोदाम से निकलने के लिए भी सिर्फ एक ही सीढ़ियां थीं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि चार मंजिला इमारत के निचले हिस्से में गोदाम है जहां सबसे पहले आग लगी। मृतकों में सभी लोग आग लगने के दौरान ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे।

Related posts

कुर्की से पहले बेच दी माल्या ने संपत्ति, ईडी को दी धमकी

bharatkhabar

मुआवजे के मरहम पर फूट पड़ीं शहीद की मां: पैसा ले लो, मुझे मेरा बेटा लौटा दो

bharatkhabar

‘अंतिम महामारी नहीं होगी कोरोना वायरल, अगली के लिये रहे तैयार’

Shagun Kochhar