उत्तराखंड

उत्तराखंड में कांग्रेस के बागी 9 विधायकों को नहीं मिली राहत

Supreme Court उत्तराखंड में कांग्रेस के बागी 9 विधायकों को नहीं मिली राहत

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को उत्तराखंड में कांग्रेस के नौ बागी विधायकों को झटका देते हुए उन्हें अयोग्य ठहराने व विधानसभा सत्र में शामिल होने से रोकने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को टालने से इंकार कर दिया। विधानसभा का सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है।

Supreme Court

न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा तथा न्यायमूर्ति रोहिंगटन फली नरीमन की सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का परिणाम सदस्यता रद्द करने को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर फैसला करेगा।

न्यायालय ने निर्देश दिया है कि अयोग्य ठहराए गए नौ विधायकों की याचिका पर सुनवाई 28 जुलाई को होगी।

(आईएएनएस)

Related posts

अल्मोड़ा: कांग्रेस के अंदर कोई बगावत नहीं, पूर्ण बहुमत से बनाएंगे सरकार – गोविन्द सिंह कुंजवाल

Rahul

उत्तराखंड में 6 महीने तक अधिकारियों का एक दिन का वेतन सहयोग राशि के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा: मनीषा पंवार

Rani Naqvi

बच्चा चोरी गैंग की अफवाह पहुंची उत्तराखंड तक, भीड़ की पिटाई का मामला पकड़ रहा तूल

Trinath Mishra