featured यूपी

लखनऊ: BDC सदस्यों की सीएम योगी से मांग, कहा हर हद तक लड़ेंगे…

लखनऊ: BDC सदस्यों की सीएम योगी से मांग, कहा हर हद तक लड़ेंगे...

लखनऊ: आज प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ ने यूपी के 75 जिलों में हर जिला मुख्यालय में पंचायत संदस्यों ने अपने अधिकारियों की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सभी जिला पंचायत पर अपने अधिकारों की मांग और विकास निधि और मानेदेय के लिए ज्ञापन सौंपा।

हर जिले में सौंपा गया ज्ञापन

इसका नेतृत्व हर जिले में संघ का जिला अध्यक्ष-लखनऊ जिला मुख्यालय पर नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला एडवोकेट जिला अध्यक्ष मोती यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता केके त्रिपाठी और संस्थापक विजय ने किया।

बीडीसी सदस्य लड़ेंगे अपने हक की लड़ाई

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ल ने कहा बीडीसी जनता द्वारा जनता के लिए चुनाव या प्रतिनिधि है उसको भी अन्य प्रतिनिधि जो जनता द्वारा चुने जाते हैं। जिसे विधायक सांसद प्रधान उनकी ही तरह विकास निधि व मानदेय सरकार को देना चाहिए अन्यथा हम 88,800 बीडीसी अपने अधिकारों की लड़ाई हर हद तक लड़ने को तैयार हैं।

शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री को ज्ञापित ज्ञापन ACP पंकज श्रीवास्तव ने आश्वस्त करते हुए लिया है।

Related posts

सनी लियोनी की बायोपिक हुई लीक, यहां जाकर देखें।

mohini kushwaha

अमहट पुल टूटने से कई गावों का संपर्क टूटा, कार्यवाही में देरी को लेकर हियुवा ने खोला मोर्चा

Rahul srivastava

सन्यासी बनने के लिए छोड़ी 40 लाख की सालाना नौकरी, जानें पूरा मामला

Rahul