featured देश

देश के 82,000 एटीएम में संशोधन किया गया : वित्त मंत्रालय

Shaktikant das 1 देश के 82,000 एटीएम में संशोधन किया गया : वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली| वित्त मंत्रालय ने कहा कि देश के दो लाख एटीएम में से 82,000 एटीएम में नए नोटों को समायोजित करने के लिए उसमें परिवर्तन कर लिया गया है और लोग इनमें से 500 रुपये तथा 2,000 रुपये के नोट निकाल सकते हैं। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि केवल कुछ ही दिनों की बात है। कुछ दिनों में देश के तमाम एटीएम में बदलाव कर लिया जाएगा।

shaktikant-das

दास ने ट्वीट किया, “देश में मौजूद कुल दो लाख एटीएम में से 82,000 से अधिक एटीएम में परिवर्तन किया गया है और कुछ दिनों में बाकी बचे एटीएम में भी बदलाव कर लिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा आठ नवंबर को की गई नोटबंदी के बाद बैंक की शाखाओं तथा एटीएम के बाहर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी हैं, क्योंकि एटीएम मशीनों को 500 रुपये तथा 2,000 रुपये रखने के लिए समायोजित नहीं किया गया था।

दास ने आश्वस्त किया कि बाजार में पर्याप्त तरलता बनाने के लिए रिजर्व बैंक के प्रिटिंग प्रेस चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “सभी सरकारी करेंसी प्रिटिंग प्रेस में तीनों पालियों में नए करेंसी नोट चौैबीसों घंटे छापे जा रहे हैं।

Related posts

शोपियां में 3 आतंकियों को सेना ने मार गिराया, ऑपरेशन में 2 जवान शहीद 3 घायल

piyush shukla

तो क्या रणनीतिकार नहीं कांग्रेस के नेता होंगे प्रशांत किशोर!

kumari ashu

राष्ट्रपति का प्रयागराज दौरा

Neetu Rajbhar