Breaking News featured देश

मेडिकल क्षेत्र में 800 सीटों की बढ़ोतरी, जानें इस साल कितनी हैं प्रदेश में कुल सीटें

f2083e23 c6b1 42aa a99e 7aa90c876cd4 मेडिकल क्षेत्र में 800 सीटों की बढ़ोतरी, जानें इस साल कितनी हैं प्रदेश में कुल सीटें

लखनऊ। यूपी में इस बार डाॅक्टर बनने की इच्छा रखने वाले छात्रों की ख्वाईस पूरी होने वाली है। इस बार यूपी में MBBS की 800 सीटें बढ़ी हैं। इसी के साथ 5 नए निजी काॅलेजों को 150-150 सीटों पर अनुमति मिली है। मेडिकल छात्रों के लिए ये बेहद ही खुश करने देने वाली खबर है। इन सीटों के बढ़ने के साथ ही प्रदेश में कुल मेडिकल की सीटों की संख्या 71 हजार हो गई है। इसी बीच नेशनल मेडिकल कमीशन ने प्रवेश की अनुमति दे दी है।

इन काॅलेजों के मिली इतनी सीटें-

बता दें कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना महामारी के समय में सबसे ज्यादा अहम भूमिका डाॅक्टरों ने निभाई है। पूरे विश्व को इस वैश्विक महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया था। इस दौरान डाॅक्टर ही मानव रूप में भगवान बनकर मरीजों की मदद की। अभी हाल में यूपी सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला सामने आया हैं। इस बार यूपी में मेडिकल के क्षेत्र में 800 सीटें बढ़ाई गई हैं। सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही अच्छा है। जानकारी के अनुसार 5 नए निजी मेडिकल काॅलेज खोले गए हैं। इन 5 नए काॅलेजों में यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज प्रयागराज, नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज गौतम बुद्ध नगर, वरुणर्जुन मेडिकल काॅलेज, श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज, एमएस वाई मेडिकल काॅलेज शामिल हैं।

पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए इस समय शिक्षा के पर्याप्त साधन सरकार द्वारा उपलब्ध किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस बार उत्तर प्रदेश में मेडिकल के क्षेत्र में 71 हजार सीटें हो गई हैं।

Related posts

इन राज्यों को पीछे छोड़ यूपी बना नंबर वन, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

तेजस्वी हिंदू राष्ट्र का निर्माण् ही हमारा ध्येय: शांता अक्का

sushil kumar

Mann Ki Baat: आज ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी, कहा- देश में बढ़ रही स्टार्टअप की संख्या 

Rahul