featured Breaking News देश

भोपाल जेल से फरार सिमी के आतंकवादी एनकाउंटर में मारे गए

home ministry sources says around 250 terrorist still present in valley भोपाल जेल से फरार सिमी के आतंकवादी एनकाउंटर में मारे गए

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के केंद्रीय जेल से एक प्रहरी की हत्या कर फरार हुए प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आठ आतंकवादियों को पुलिस ने मार गिराया। भोपाल के पुलिस महानिरीक्षक योगेश चौधरी ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि गुनगा थाना क्षेत्र के अचारपुरा के मड़ीखेडा पठार में आतंकवादियों और पुलिस के बीच हुई मठभेड़ में आठों आतंकवादी मारे गए। यह पुलिस की संयुक्त कार्रवाई रही।

home-ministry-sources-says-around-250-terrorist-still-present-in-valley

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आठों आतंकवादी मारे गए।

पुलिस के अनुसार, भागने से पहले इन आतंकवादियों ने एक प्रहरी रमाशंकर यादव की गला रेतकर हत्या कर दी और एक अन्य प्रहरी चंदन को बंधक बना लिया। पुलिस ने भोपाल की सभी सीमाओं को सील करके आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी थी। वहीं, पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया था।

जेल सूत्रों के अनुसार, आतंकवादी दिवाली की रात लगभग 12 से दो बजे के बीच एक दरवाजे को तोड़ कर बैरक से बाहर आ गए और एक जेल प्रहरी की हत्या कर दी तथा एक अन्य को बंधक बना लिया। उसके बाद वे चादरों की रस्सी बनाकर दीवार फांद कर फरार हो गए।

फरार होने वाले आतंकवादियों के नाम शेख मुजीब, माजिद खालिद, अकील, खिलची, जाकिर सलीख, महबूब व अमजद बताए गए है। इनमें चार वे आतंकी भी हैं, जो खंडवा जेल से फरार हुए थे और उन्हें उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया था। इन पर बैंक डकैती, लूट, देशद्रोह सहित अनेक मामले चल रहे हैं।

Related posts

उत्तराखंडः CM ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा की

mahesh yadav

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने प्रचार की कमान खुद संभाली

Rani Naqvi

जीएसटी का फुल फॉर्म तक नहीं जानते योगी सरकार के मंत्री

piyush shukla