featured यूपी

कानपुर में यूपी पुलिस पर गुंडों का हमला डीएसपी सहित 8 पुलिस वालों की हुई मौत..

murder 2 कानपुर में यूपी पुलिस पर गुंडों का हमला डीएसपी सहित 8 पुलिस वालों की हुई मौत..

यूपी के कानपुर में विकास दुबे नाम के बदमाश और उसके गुंडों ने यूपी पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसमें डीएसपी सहित 8 लोगों की मौत हो गई है। मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।आपको बता दें, कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।इसमें बिल्‍हौर के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं।
एसओ बिठूर समेत 6 पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हैं।सभी घायल पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

vikas 1 कानपुर में यूपी पुलिस पर गुंडों का हमला डीएसपी सहित 8 पुलिस वालों की हुई मौत..
दहला देने वाली इस घटना पर उत्‍तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्‍थी ने कहा कि हमलावर बदमाशों की तलाश में एसटीएफ को लगाया गया है। एसटीएफ के आईजी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि हस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 हत्‍या का प्रयास के तहत मामला दर्ज था।पुलिस इसी सिलसिले में उसे पकड़ने गई थी। लेकिन बदमाशों ने मार्ग पर जीसीबी रख दी थी, जिससे मार्ग बाधित हो गया था। पुलिस टीम के वहां रुकते ही ऊंचाई से उनपर फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसमें 8 पुलिसवाले मारे गए। डीजीपी ने 7 जवानों के घायल होने की बात भी कही है।एनकाउंटर में बड़ी संख्‍या में पुलिसवालों के मारे जाने के बाद सीएम योगी ने बदमाशों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कौन हा विकास दुबे?
विकास दुबे ने करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है। वह जमीनों के अवैध कब्जे और गैर कानूनी तरीके से जमीनों को हड़पने का माहिर है। वह जमीनों पर कब्जे करवाने के लिए लाखों रुपये के सुपारी लेता था। उसके कई ईंट भट्टे और कॉलेज हैं।विकास दुबे का घर किले जैसा है। घर के चारो तरफ बड़ी-बड़ी दीवारे हैं। इन दीवारों के अंदर झांकना आसान नहीं है। ऊंची दीवारों के ऊपर कटीले तार लगे हैं। इस बाउंड्री के अंदर जाने के बाद बहुत बड़ा मैदान नजर आता है। घर किसी भूलभुलैया की तरह है। बाहर वाला आसानी से नहीं जान सकता कि किस तरफ क्या है।

https://www.bharatkhabar.com/big-deal-between-india-and-russia-between-india-china-dispute/

बताया जा रहा है कि, इसी जगह से विकास दुबे ने पुलिस पर हमला बोला है। इस घटना ने पूरे इलाके साथ पूरी यूपी में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related posts

Viral Video: महिला ने बचाई कछुए की जान, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

Saurabh

फर्जी आईडी इस्तेमाल कर उज्जैन पहुंचा था विकास दुबे, पुलिस के हत्थे चढ़ा

Rani Naqvi

भाजपा अनुसूचित वर्ग जनजाति मोर्चा की प्रदेश टीम घोषित

Shailendra Singh