Breaking News featured देश

श्रीनगर हिंसा में 8 लोगों की मौत, अलगाववादियों ने किया 2 दिन बंद का ऐलान

srinagar श्रीनगर हिंसा में 8 लोगों की मौत, अलगाववादियों ने किया 2 दिन बंद का ऐलान

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार का दिन हिंसक घटनाओं से भरा रहा। लोकसभा उपचुनाव ने दौरान पुलिसबल और प्रदर्शनकारियों में झड़प के दौरान 8 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं अलगाववादिओं ने सोमवार से दो दिन के बंद का ऐलान किया है।

srinagar श्रीनगर हिंसा में 8 लोगों की मौत, अलगाववादियों ने किया 2 दिन बंद का ऐलान

श्रीनगर में भारी हिंसा के बीच 7.14 फीसदी ही मतदान दर्ज किया गया। जिसमे जहां 8 लोगों ने अपनी जान गवा दी तो वहीं 150 सुरक्षाकर्मी, 12 चुनाव कर्मी और 36 आम नागरिकों घायल हो गए। इस घटना में मारे गए लोगों पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शोक जताते हुए कहा कि मरने वाले लोगों में अधिकतर युवा थे।

बडगाम में हुई 200 झड़पें

जम्मू-कश्मीर में हुआ ये उपचुनाव काफी अहम था। जहां एक ओर इस चुनाव में सबसे कम फीसदी मतदान दर्ज किया गया तो वहीं सबसे ज्यादा झड़पें देखने को मिली। ये झड़पें ज्यादातर बड़गाम, श्रीनगर और गंदरबल में हुई। अगर बड़गाम की बात की जाएं तो यहां पर अकेले 200 झड़पे हुई और 70 फीसदी मतदान केंद्रों पर एक भी वोट नहीं डाला गया। हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ना केवल मतदान केंद्रों पर तोड़फोड़ की बल्कि ईवीएम मशीन को भी भारी नुकसान पहुंचाया।

वहीं हिंसा को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि बीते 20 सालों में 6 चुनाव लड़ा लेकिन कश्मीर में इस तरह की चुनावी हिंसा नहीं देखी।

 

Related posts

होटल के कमरे में मिले नाबालिग लड़की और युवक, देखने वालों के उड़े होश

Rani Naqvi

दामाद पर लगे आरोपों पर सोनिया ने कहा: मोदी शहंशाह नहीं हैं

bharatkhabar

पीजीआई : बायोसेफ्टी लेवल-3 लैब खोलने के लिए निदेशक प्रो.आरके.धीमान ने प्रदेश सरकार को भेजा पत्र

sushil kumar