Breaking News featured देश

किसान बिल पर राज्यसभा में हंगामे पर 8 विपक्षी सांसद निलंबित

किसान बिल

किसान बिल को लेकर राज्यसभा में रविवार को जमकर हंगामा हुआ था। इसके चलते तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन सहित 8 विपक्षी सांसद निलंबित कर दिए गए हैं। सरकार की तरफ से हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा गया था। राज्यसभा से जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया हैं, उनमें टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, संजय सिंह, डोला सेन, राजीव साटव शामिल हैं।

बता दें कि राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन का नाम लेकर उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कहा। इस दौरान विपक्ष की ओर से उपसभापति के खिलाफ पेश प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।

सभापति ने हंगामे को बताया निंदनीय

राज्यसभा के सभापति ने कहा कि मुझे उससे दुख हुआ, जो कल यहां हुआ। यह राज्यसभा के लिए बुरा दिन था। कुछ सांसदों ने उपसभापति पर कागज उछाले। उपसभापति के मुताबिक हंगामे के दौरान उनके लिए गलत शब्द भी निकाले गए। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि सदन में माइक को तोड़ना अस्वीकार्य और निंदनीय हैं।

किसान बिल की कॉपी फाड़कर लहराई

आपको बता दें कि रविवार को विपक्ष के कई सांसदों ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया था। राज्यसभा में हंगामे के दौरान संजय सिंह और राजीव साटव महासचिव के सामने टेबल पर चढ़ गए थे। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने आसन के सामने रूल बुक लहराई थी। जबकि कुछ सांसदों ने आसन पर लगा माइक तोड़ दिया था और कई अन्य सांसदों ने किसान बिल की कॉपी फाड़ कर फेंक दी थी।

इन सांसदों को किया गया सस्पेंड

  1. डेरेक ओ’ब्रायन (तृणमूल कांग्रेस)
  2. संजय सिंह (आप)
  3. राजीव साटव (कांग्रेस)
  4. सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस)
  5. रिपुन बोरा (कांग्रेस)
  6. के.के. रागेश (सीपीएम)
  7. एलामरम करीम (सीपीएम)
  8. डोला सेन (तृणमूल कांग्रेस)

Related posts

बीजू जनता दल के सांसद का पार्टी से इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने की आशंका

bharatkhabar

बंगलूरू में पिता की मौत के 3 साल बाद लिया बेटे ने जन्म, जाने क्या है सच्चाई

Rani Naqvi

CRPF के नेतृत्व पर संदेह नहीं, इस वक्त दोष लगाना गलत : राजनाथ सिंह

shipra saxena