Breaking News featured देश

लद्दाख में LAC पर तनाव काम करने को लेकर सातवें दौर की बैठक आज, चीन पर पीछे हटने का बनाया जायेगा दबाव

लद्दाख में LAC

भारत-चीन सीमा विवाद लम्बे समय से चल रहा हैं। लद्दाख में LAC पर लगातार हालत ख़राब हो रहे हैं वही दूसरी तरफ बातचीत को लेकर बैठकों का दौर भी चल रहा हैं। जानकारी के मुताबिक चीन लगातार सीमा पर अपनी तैनाती को बढ़ा रहा हैं। चीन सीमा पर अपनी तैयारी को लेकर हॉस्पिटल, हेलीपैड और आधुनिक हथियार भी जुटा रहा हैं। दूसरी ओर भारत की ओर से भी बार बार यही कहा अजा रहा हैं की वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसको लेकर और अधिक तैयारियां बधाई जा रही हैं।

चीन पर बनाया जायेगा दबाव

लद्दाख में LAC पर तनाव कम करने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। इसके लिए आज भारत-चीन के बीच सातवें दौर की बैठक हैं। कोर कमांडर मीटिंग में किस तरह से सहमति बनती हैं और किस तरह सैनिकों को पीछे भेजना है इस पर बात होगी। भारत की ओर लगातार चीनी सैनिकों को पीछे भेजने का दबाव बनाया जा रहा हैं। इस दौर की बैठक में भी यह प्रयास जारी रहेगा। बैठक में भारत की ओर से चीन पर जल्द से जल्द सैनिकों को वापस बुलाने के लिए दबाव बनायेगा।

लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह करेंगे नेतृत्व

चीन के लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश की मान्यता नहीं देने के बयान के बाद यह पहली सीनियर मिलिट्री स्तर की मीटिंग हैं। बता दें कि यह आखिरी कोर कमांडर मीटिंग हैं जिसका भारत की ओर से 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह नेतृत्व करेंगे। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि कुछ दिनों में उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन 14वीं कोर की कमान संभाल लेंगे। पीजीके मेनन छठे दौर की कोर कमांडर मीटिंग में भी शामिल थे। छठे दौर की कोर कमांडर मीटिंग में पहली बार विदेश मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी भी थे।

दोनों देशों ने ज्वाइंट स्टेटमेंट किया था जारी

छठे दौर की कोर कमांडर मीटिंग के बाद पहली बार दोनों देशों ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया था और कहा था कि दोनों देश इस पर सहमत हुए हैं कि फ्रंट लाइन में और सैनिकों को नहीं भेजा जायेगा। साथ ही जमीनी हालात में एकतरफा बदलाव की कोशिश नहीं की जायेगी।

हेलिपैड भी बना रहा चीन

खबरों के मुताबिक चीन लगातार अपनी तैयारी को मजबूत करने में जुटा हुआ हैं। अपनी तैनाती बढ़ा रहा हैं। मिलिट्री बेस बनाया गया हैं, बड़ी संख्या में सैनिक और हथियारों को जुटाया जा रहा हैं। इनमें टैंक, आर्टिलरी गन आदि शामिल हैं। मिलिट्री हॉस्पिटल के पास चीन हेलिपैड भी बना रहा हैं। हालांकि, चीन की इस चल को देखते हुए भारत भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ हैं, जिससे चीन को मुँहतोड़ जवाब दिया जा सके। इसके साथ ही सर्दियों के मौसम को देखते हुए भारत की ओर से पीने के पानी, खाने आदि की पूरी व्यवस्था की जा रही हैं।

भारत-चीन सीमा तनाव पर विदेश मंत्रियों की बैठक में हुआ समझौता

लगातार बातचीत जारी

हालांकि, ईस्टर्न लद्दाख में LAC पर तनाव कम करने के लिए दोनों देश के बीच लगातार बातचीत जारी हैं। हालांकि, चीन अब तक किसी बह तरह यह मानने को तैयार नहीं है कि वह पहले आगे आया। इस संबंध में एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, भारत चाहता है कि पूरे ईस्टर्न लद्दाख पर बात हो और देपसांग से शुरू होकर आखिर में पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर बात हो। दूसरी ओर चीन चाहता है कि सबसे पहले दक्षिणी किनारे पर ही चर्चा हो।

Related posts

अखिलेश को टिकट बांटने का हक देने के लिए तैयार हुए मुलायमः सूत्र

kumari ashu

नितिन गडकरी का बयान: जैव ईंधनों से पेट्रोलियम आयात में की जा सकती है ये कमी

Trinath Mishra

22 नवंबर 2021 का राशिफल: सोमवार, मिथुन राशि में विराजमान रहेगा चंद्रमा, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar