Breaking News featured देश पंजाब बिहार मध्यप्रदेश यूपी

7th Phase election: सांतवें चरण के चुनाव में चुस्त दुरुस्त है प्रशासन, जनता आखिरी कील ठोंक रही

loksabha election2019 7th Phase election: सांतवें चरण के चुनाव में चुस्त दुरुस्त है प्रशासन, जनता आखिरी कील ठोंक रही

नई दिल्ली। सात चरणों में हो रहा लोकसभा चुनाव ( 7th phase Lok Sabha Elections ) अपने अंतिम चरण में रविवार को 59 सीटों पर मतदान के साथ संपन्न हो जाएगा। वाराणसी सीट (Varanasi Seat) पर भी आज ही मतदान है, जहां से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक बार फिर उम्मीदवार हैं।
मतगणना 23 मई को होगी। सातवें चरण में पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में नौ, बिहार और मध्य प्रदेश में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश में चार, झारखंड में तीन और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान हो रहीा। इस चरण में 918 उम्मीदवार अपने किस्मत आजमा रहे हैं। रविवार को ही पणजी विधानसभा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद रिक्त हो गई थी। इसके साथ ही तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों-सुलूर, अरवाकुरुचि, ओत्तापिदरम (सुरक्षित) और तिरुपरंकुंद्रम पर भी रविवार को उपचुनाव होगा।
यूपी में वाराणसी के अलावा गाजीपुर, मिर्जापुर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, चंदौली और रॉबर्ट्सगंज सीटों के लिये मतदान शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा (गाजीपुर), अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेन्द्र नाथ पाण्डेय (चंदौली), पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह (कुशीनगर) जैसी सियासी हस्तियों का भाग्य तय होगा।
सबकी निगाहें प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय निर्वाचन और उम्मीदवारी वाले क्षेत्र बनारस पर लगी हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में चली लहर का केन्द्र बने मोदी ने करीब तीन लाख 72 हजार मतों से यह सीट जीती थी।

Related posts

वर्चुअल क्लास शुरू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखण्ड, इतने छात्रों को पहुंचेगा फायदा

Trinath Mishra

लखनऊ में जगह-जगह हुआ योग कार्यक्रम का आयोजन

Shailendra Singh

कोरोना से खौफ में आया कर्मचारी महासंघ!, सीएम योगी से की ये अपील

Aditya Mishra