Breaking News featured देश

जानें कब आने वाली है किसानों के खाते में 2000 की अगली किस्त, ऐसे करें चेक

2000 जानें कब आने वाली है किसानों के खाते में 2000 की अगली किस्त, ऐसे करें चेक

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्त किसानों के खातों में आने का समय नजदीक आ गया है. सातवीं किस्त अगले महीने लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में आ सकती है. आपको बता दें कि मोदी सरकार की पीएम किसान योजना के जरिए लाखों सीमांत छोटे और गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करने वाले किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का काम करती है. सरकार द्वारा अब तक योजना की छह किस्तों को किसानों के खातों में ट्रांसफर कर चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, अगले महीने यानि दिसंबर के पहले हफ्ते से किसानों के खातों में योजना के तहत मिलने वाली 2000 रुपये की किस्त भेजी जाएगी. इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है.

कैसे आती है योजना की राशि?
किसानों के खाते में ये राशि बैंक में सीधा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रासंफर (DTB) के जरिए डाली जाती है, जो सरकार की निगरीना मे होता है. पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

अपने खाते का स्टेट्स ऐसे चेक करें
अगर आप अपने खाने में आने वाले पैसों को लेकर अपना स्टेट्स देखना चाहते हैं, तो आप योजना की ऑफिशियल साइट या योजना के ऐप पर जाकर आसानी से इस योजना के तहत अपना स्टेट्स जान सकते हैं. इसमें आपको स्टेट्स के साथ-साथ बाकी की जानकारी भी आ जाएगी, जहां आपको आसानी से पता चल जाएगा कि कौन सी किस्त कब और किसके खाते में आई है.

रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस-
1. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ को अपने ब्राउजर में खोलें.
2. अब होमपेज पर ‘Farmers Corner’ में जाएं.
3. यहां आपको ‘New Farmer Registration’ का ऑप्शन देखने को मिलेगा.
4. अब ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक कीजिए.
5. यहां आधार नंबर के साथ कैप्चा कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक कीजिए.
6. अब आपके सामने एक नया फॉर्म आएगा.
7. इस फॉर्म पर आपको अपना पूरा पता दर्ज कराना होगा.
8. साथ ही व्यक्तिगत जानकारी, बैंक अकाउंट का विवरण एवं भूखंड की जानकारी दर्ज करानी होगी.
9. इसके बाद आपको इस फॉर्म को सबमिट करना होगा.

ऐसे चेक करें अपना डेटा-
1). सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं.(https://pmkisan.gov.in/)
2). नए पेज ओपेन होने पर आप Farmers Corner वाले टैब पर क्लिक करें !
3). अगर आपकी आधार कार्ड डिटेल गलत दर्ज हो गई है तो इसकी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी.
4). इसी Farmers Corner पर भारत सरकार ने किसानों को रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिया है.
5). यहीं पर आपको उन सभी लोगों की लिस्ट मिल जाएगी जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा चुके हैं.
6). यही से आपको आपके आवेदन की भी सभी तरह की जानकारी हासिल हो जाएगी.

Related posts

अलीगढ़: बीजेपी सांसद की दबंगई, रेलवे अधिकारियों से 10 मिनट में ट्रेन भेजने को कहा, वीडियो

rituraj

उल्का पिंडों की बारिश में डूब गई धरती, क्या आपने देखा ये खूबसूरत नजारा..

Rozy Ali

रोहिंग्या मुस्लिम पर अमर अब्दुल्ला ने पूछा- खतरे का पता कब लगा ?

Pradeep sharma