Breaking News यूपी

लखनऊ में ब्लैक फंगस के 77 मरीज भर्ती, तेजी से बढ़ रहे मामले

लखनऊ में ब्लैक फंगस के 77 मरीज भर्ती, तेजी से बढ़ रहे मामले
लखनऊ: ब्लैक फंगस बीमारी तेजी से अपने पैर पसार गई है। इसी का परिणाम है कि अकेले लखनऊ में 77 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। राजधानी में 7 लोगों की इस बीमारी से मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के लिए कोरोना के बाद यह बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।
केजीएमयू में 50 मरीज
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुल 50 मरीज ब्लैक फंगस से जूझ रहे हैं। इसके अलावा लोहिया अस्पताल में 7, चंदन हॉस्पिटल में 10, शिप्स अस्पताल में 6, मेदांता और अपोलो में एक- एक, एरा में दो मरीजों का इलाज हो रहा है। यह बीमारी मरीजों कि कमजोर इम्यूनिटी के बाद सामने आ रही है। जिससे बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम लगातार कई इंतजाम और प्रयोग कर रही है।
7 लोगों की हो चुकी है लखनऊ में मौत
अकेले ब्लैक फंगस के चलते 7 लोगों की मौत हो चुकी है। केजीएमयू में 4 मरीज, लोहिया, चंदन और सिप्स अस्पताल में 1-1 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक तरफ जहां कोरोना से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं अब यह नई बीमारी बड़ी दिक्कत बन कर सामने आ रही है।

Related posts

सपा में चल रहे घमासान पर राज्यमंत्री संजीव बलियान ने ली चुटकी

kumari ashu

संजय राउत ने ‘लव जिहाद’ को बताया पश्चिम बंगाल चुनाव का मुद्दा

Hemant Jaiman

पत्नी संग ताज का दीदार करेंगे पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Vijay Shrer