उत्तराखंड

उत्तराखंड में आज आए 75 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 1637

उत्तराखंड कोरोना 1 उत्तराखंड में आज आए 75 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 1637

उत्‍तराखंड में गुरुवार को दोपहर दो बजे तक 75 नए मामले सामने आए। इनमें चमोली में तीन, देहरादून में 16, हरिद्वार में 15, पौड़ी में एक,

देहरादून। उत्‍तराखंड में गुरुवार को दोपहर दो बजे तक 75 नए मामले सामने आए। इनमें चमोली में तीन, देहरादून में 16, हरिद्वार में 15, पौड़ी में एक, टिहरी में 30,  उधमसिंह नगर में चार और रुदप्रयाग में छह लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही सूबे में मृतकों की संख्‍या 17 पहुंच गई है। हालांकि, इस पखवाडे कोरोना के मरीजों का ठीक होने को सिलसिला तेज हुआ है। प्रदेश में कुल संक्रमित 1637 मरीजों में से 837 स्‍वस्‍थ होकर घर लौट चुके हैं। 778 एक्टिव केस हैं।

एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती की कराए गए प्रथम कोरोना पॉजिटिव मरीज को गुरुवार के रोज स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। केयर सेंटर प्रभारी डॉ सागर भट्ट ने बताया कि 45 वर्षीय मरीज इंदिरापुरम कॉलोनी गाजियाबाद का रहने वाला है। एक जून को वह ऋषिकेश अपनी ससुराल आया था। हरिद्वार बॉर्डर पर जांच के दौरान इस व्यक्ति को सीमा डेंटल कॉलेज में क्‍वारंटाइन किया गया। 4 जून को इनका सैंपल लिया गया। 5 जून को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद इस मरीज को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती किया गया। यहां 7 दिन की अवधि में इस मरीज में बुखार या अन्य कोई लक्षण नहीं आए। गाइडलाइन के अनुरूप मरीज को छुट्टी दे दी गई।

https://www.bharatkhabar.com/fearing-corona-did-such-a-thing-with-the-dead-body/

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर सहित आइडीपीएल कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स प्रशासन के मुताबिक 28 वर्षीय नर्सिंग ऑफिसर भरत बिहार कॉलोनी गली नंबर 4 में रहता है। वह एक जून को चित्तौड़गढ़ राजस्थान से आया था। तब से वह होम क्‍वारंटाइन था। दो जून को इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। 9 जून को इनका फिर सैंपल लिया गया। आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। एक अन्य 48 वर्षीय व्यक्ति आईडीपीएल कॉलोनी निकट राम मंदिर में रहता है। 8 जून को गुड़गांव से आया था। 9 तारीख को इनका सैंपल लिया गया। इनकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस व्यक्ति में भी कोरोना के  लक्षण नहीं है।

Related posts

उत्तराखंड चुनाव में 55 सीटों पर लड़ेगी ‘आप’

Anuradha Singh

Uttarakhand News: हल्द्वानी जेल में पाए गए 44 कैदी एचआईवी संक्रमित, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

Rahul

Uttarakhand News: चम्पावत के दौरे पर पहुंचे सीएम धामी, कैप्टन (सेवा.नि.) करम सिंह सामंत के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

Rahul