Breaking News यूपी हेल्थ

राजधानी में 70 फीसदी हेल्थ वर्कर ने पहले दिन लगवाया टीका

WhatsApp Image 2021 02 05 at 11.08.15 AM राजधानी में 70 फीसदी हेल्थ वर्कर ने पहले दिन लगवाया टीका

लखनऊ।
कोरोना वायरस के खात्मे के लिए शनिवार से टीकाकरण का महभियान शुरू किया गया। 1200 हेल्थ वर्कर का टीकाकरण होना था। इसको लेकर तैयारियां पूरी थी। पहले दिन 845 हेल्थ वर्कर ही टीका लगवाने पहुंचे। अब अधिकारियों ने मॉपअप राउंड से छूटे हेल्थ वर्कर का टीकाकरण पूरा करने की बात कही है।
पहले दिन 12 अस्पतालों में टीकाकरण था। करीब 70 प्रतिशत हेल्थ वर्कर ही टीकाकरण के लिए आए। सरकारी अस्पताल में सबसे ज्यादा डफरिन में 81 हेल्थ वर्कर का टीकाकरण हुआ। वहीं सबसे कम केजीएमयू में टीकाकरण हुआ। केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी हिमांशु के मुताबिक मॉपअप राउंड किया जाएगा। यह चौथा राउंड हो सकता है। इसमें तीनों चरणों में छूटे हुए हेल्थ वर्कर का टीकाकरण होगा। एरा मेडिकल कॉलेज का कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि कई डॉक्टर नौकरी छोड़कर चले गए। कुछ लोग अनुपस्थित रहे।

कहां कितने हेल्थ वर्कर को टीका लगा


अस्पताल हेल्थ वर्कर

केजीएमयू 57
लोहिया संस्थान 63
एरा मेडिकल कॉलेज 69
पीजीआई 60
टीएस मेडिकल कॉलेज 72
बलरामपुर 74
डफरिन अस्पताल 81
सहारा 78
मेदांता 84
मोहनलालगंज सीएचसी 67
माल सीएचसी 75
चिनहट 65


टीकाकरण के बाद रखे ध्यान

हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के डॉ. संदीप कपूर के मुताबिक टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। मसलन मास्क लगाना है। हाथों को नियमित रूप से साबुन व पानी से धोएं। सैनिटाइजर का प्रयोग करें। फिजिकल डिस्टैंसिंग का पालन करें। सर्दी-जुकाम, बुखार जैसे लक्षण नजर आने पर दूसरों से खुद को अलग करें। डॉक्टर की सलाह लें। कोरोना जांच कराएं।

Related posts

इस कोविड अस्पताल की दुर्दशा पर दुखी हुए शिवपाल, सीएम योगी को लिखा पत्र

Aditya Mishra

बिहार,असम और पश्चिम बंगाल के साथ पूर्वोत्तर में बाढ़ के हालात बिगड़े

piyush shukla

शिया धर्मगुरुओं को पुलिस का मुंहतोड़ जवाब, 2 साल से ऐसी ही गाइडलाइन हो रही है जारी

Shailendra Singh