featured देश राज्य

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, गौतमी नदी में नाव पलटने से 7 लोग लापता

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, गौतमी नदी में नाव पलटने से 7 लोग लापता

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां गौतमी नदी में बीते दिनों एक नाव पलट जाने के कारण उसमें सवार करीब 30 लोग डूब गए। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के अनुसार, इनमें से 23 को बचा लिया गया है, जबकि 7 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

13 57 आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, गौतमी नदी में नाव पलटने से 7 लोग लापता

आंध्र प्रदेश में पंडाल गिरने से 4 लोगों की मौत, 70 घायल, नायडु भी थे पंडाल में मौजूद

मुख्यमंत्री के मुताबिक, नाव में अधिकतर छात्र सवार थे। गोदावरी नदी की सहायक नदी गौतमी में सालादीवारी पलेम से पासुवूलांखा जा रही नाव के निर्माणाधीन पुल के खंबे से टकराने के कारण ये हादसा हुआ।

नदी में बाढ़ के कारण पानी की लहरें तेज थी जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और वो खंबे से जा टकराया और खंबे से टकराने के बाद नाव पलट गया। वहीं इस घटना के दौरान कुछ छात्रों ने खंबे पर चढ़कर खुद को बचा लिया, जबकि करीब 20 लोगों को मछुआरों, स्थानीय ग्रामीणों व पुल निर्माण में काम कर रहे कर्मचारियों ने बचाया है।
अधिकारियों ने बताया कि,राष्ट्रीय और राज्य की डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के बचाव दल राजामहेंद्रवरम और विशाखापत्तनम से मौके पर भेजे गए हैं और अधिकारियों ने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री एन. चीना राजप्पा खुद बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

Related posts

गोरखपुर: पति ने पत्नी की हत्या कर फंदे से लटकाया, पुलिस से कहा गैंगरेप से आहत थी, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

Rajasthan: जोधपुर में कैंपर और कार की जोरदार भिड़ंत, मां और बेटे की मौके पर मौत

Rahul

Uttar Pradesh: मेरठ के दौराला स्टेशन पर सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, 3 डिब्बे चपेट में

Neetu Rajbhar