featured देश राज्य

ड्राइवर की लापरवाही ने ली दूल्हे के परिवार के 7 लोगों की जान

death ड्राइवर की लापरवाही ने ली दूल्हे के परिवार के 7 लोगों की जान

नई दिल्ली। गाजियाबाद के अकबरपुर बेहरामपुर के रहने वाले 21 साल के रवि रस्तोगी की बारात बड़े ही धूम धाम से खोड़ा के लिए निकली। उसने अपने पिता के पाव छू कर आशिर्वाद लिया और पिता करीब 12 रिस्तेदारो के साथ सूमो में बैठ गए और बारात के लिए निकल पड़े। घर से नेशनल हाईवे पर ये कार चढ़ने ही वाली थी कि जाम की वजह से ड्राइवर ने कार बैक कर ली और फ़ोन पर बात करने लगा। और इस तरह से धीरे-धीरे सरकती हुई कार 20 फ़ीट गहरे नाले में जा गिरी।

death ड्राइवर की लापरवाही ने ली दूल्हे के परिवार के 7 लोगों की जान

बता दें कि सूमो के पीछे आ रहे बाराती जतिन रस्तोगी भी नाले में कूद पड़े और शीशा तोड़कर एक महिला को खींचने की कोशीश की, लेकिन ज्यादा वजन की वजह से उसे निकाल नहीं सके। फिर कुछ लोगों को निकाला जा सका। मृतकों में दूल्हे रवि रस्तोगी के पिता दुर्गा प्रसाद रस्तोगी, दूल्हे के बड़े पापा इंद्र प्रकाश रस्तोगी, और उनके बड़े बेटे का पूरा परिवार ही खत्म हो गया। दूल्हे के 2 भांजे भी मौत के गाल में समा गए।

वहीं टिप्पणियां चश्मदीदों का आरोप है कि पुलिस को फोन मिलाने पर पुलिस काफी देरी से आई और 100 नंबर पर कॉल भी नहीं लग पाया। जिसकी वजह से यह मौतें हुई हैं। बचे हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद शादी में जा रहा परिवार मातम के दौर से गुजर रहा है। नेशनल हाईवे 24 के किनारे किसी तरह का चेतावनी चिन्ह नहीं था।

Related posts

लखनऊ: SGPGI के निदेशक हुए कोरोना पॉजिटिव, पत्नी भी संक्रमित

Shailendra Singh

पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रही है बड़ी कार्रवाई, 300 कार्यकर्ताओं को किया जा चुका गिरफ्तार

rituraj

Poco X3 Smartphone भारत में हुआ लांच, 1 मिनट में जानें खासियत व कीमत

Trinath Mishra