यूपी

हरदोई में रफ्तार के कहर ने ली 7 लोगों की जान

पोी हरदोई में रफ्तार के कहर ने ली 7 लोगों की जान

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जिसने 7 लोगों की जिंदगी तबाह  कर दी यह सा इतना दर्दनाक था देखने वालों की आंखों में आंसू आ गए हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोशिया गांव के पास में रोडवेज बस और bolero max की भीषण टक्कर हुई जिसमें bolero गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठने वालों लोगों की जिंदगी चली गई और आधा दर्जन लोगों को उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है

हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीषण हादसे में मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 4 पुरुष है और दो महिलाएं हैं और अभी तक मरने वालों में से 6 की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है जबकि मरने वालों में से एक शाहजहांपुर का रहने वाला है या हादसा इतना भीषण था जिसने 7 लोगों की जीवन लीला समाप्त कर दी।
पोी हरदोई में रफ्तार के कहर ने ली 7 लोगों की जान
 हरदोई जिले की रोडवेज डिपो की बस फर्रुखाबाद से हरदोई की ओर वापस आ रहे थे और इधर से bolero मैक्स पिकप डाला हरदोई की ओर से जा रहा था अधिक रफ्तार होने के कारण यह हादसा हुआ है या हादसा पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोशिया गांव के पास हुआ है प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है बोलेरो मेक्स पिकप डाला बैठे हुए लोग अलग-अलग जनपद के हैं जिन लोगों का उपचार जिला हॉस्पिटल में कराया जा रहा है उनसे बात करने पर उन्होंने बताया है कि गाड़ी में अलग-अलग स्थानों से हम लोग बैठे हुए थे कोई शाहजहांपुर का है तो कोई फर्रुखाबाद का है तो कोई पालि का है जिसमें बैठे हुए रामशरण सन ऑफ माधवराम निवासी शाहजहांपुर और सरनाम सिंह निवासी हरपालपुर थाने के अंतर्गत के यह लोग भी बैठे थे।
पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीषण हादसे की खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन को लगी जिले के तमाम आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे जैसे ही 108 एंबुलेंस से लाए गए हादसे के लोग वैसे ही पूरा पुलिसिया विभाग वहां पर मौजूद था और मरने वाले लोगों की शिनाख्त मैं लग गई है और घायलों का उपचार कराने में लग गई वही मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक बालाचार्य दुबे ने कहा है हादसे का कारण जाना जा रहा है दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करी जाएगी।
rp ashish singh Hardoi Up हरदोई में रफ्तार के कहर ने ली 7 लोगों की जान -आशीष कुमार सिंह

Related posts

ज्ञानवापी पर सुनवाई हुई पूरी, कोर्ट में 45 मिनट तक चली सुनवाई , 4 याचिकाकर्ताओं और दोनों पक्षों के 19 वकीलों को मिली एंट्री

Rahul

हाशिमपुरा कांड: 40 मुस्लिम युवकों के नरसंहार में शामिल थे पीएसी के जवान, 30 साल में पहली बार बाद सामने आए नाम

rituraj

Subrata Roy Passed Away: सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन, आज लखनऊ लाया जाएगा पार्थिव देह

Rahul