featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर: बारिश ने बरपाया कहर, भूस्खलन और मकान ढहने से 7 की मौत

जम्मू-कश्मीर: बारिश ने बरपाया कहर, भूस्खलन और मकान ढहने से 7 की मौत

नई दिल्ली: तीन दिनों से हो रही बारिश से रियासत की नदियों और नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिले के सब डिवीजन गंदोह के दूरदराज क्षेत्र कोठा में भूस्खलन से एक मकान ढह गया, जिसकी चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। प्रशासन ने पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। जबकि बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव कठुआ जिले में हुआ है वहां दो दिन में 213 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। वहां भी एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि रणजीत सागर बांध का जलस्तर बढ़ने के बाद उसके इमरजेंसी गेट खोल दिए गए हैं।

 

7 Dead In Rain And Landslide In Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर: बारिश ने बरपाया कहर, भूस्खलन और मकान ढहने से 7 की मौत

 

ये भी पढें:

 

डीजल-पेट्रोल की कीमतों में आज भी इजाफा, मुंबई में पेट्रोल 90 के पार
आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा,पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 10 पैसे हुआ महंगा

 

मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई है। सोमवार को जम्मू कश्मीर हाईवे खुला रहा। गंदोह के कोटा में नूर मोहम्मद का परिवार कच्चे मकान में रह रहा था। पिछले 36 घंटे से जारी बारिश के बीच रविवार की रात हुए भूस्खलन में मकान नष्ट हो गया। सोमवार सुबह इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से मलबा हटाया। मलबे के नीचे पांच शव दबे मिले।

 

मरने वालों में बशीर अहमद, नगीना बेगम, जुल्फा बानो,मोहम्मद शरीफ और दो साल की बच्ची तसलीमा बानो शामिल हैं। जिलाधीश डोडा सिमरनदीप के अनुसार, पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था। जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली, टीमों ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया गया।

 

वहीं हादसे पर भद्रवाह के विधायक दलीप परिहार और डोडा विधायक शक्तिराज परिहार ने दुख जताया है। उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया है कि वह इस प्राकृतिक आपदा में पीड़ित परिवार के लिए और आर्थिक मदद करें।

 

ये भी पढें:

 

आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 90 के करीब
आज फिर हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा, मुबंई में पेट्रोल 89.97 रुपये प्रति लीटर

 

By: Ritu Raj

Related posts

टेरर फंडिंग: बेटे की गिरफ्तारी के बाद सलाउद्दीन के घर छापा, मिले जरूरी दस्तावेज

Pradeep sharma

भर्ती में गड़बड़ी के चलते एसीबी टीम ने स्वाति के खिलाफ दर्ज किया मामला

shipra saxena

शूटिंग खत्म करके देर रात लौटी अभिनेत्री चित्रा, होटल के कमरे में लटका मिला शव

Aman Sharma